Flight Fare in Festive Season: भारत में अगले कुछ दिनों में फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो जाएगा. 26 सितंबर 2022 से नवरात्रि (Navratri 2022) की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद दशहरा (Dussehra 2022), धनतेरस (Dhanteras 2022), दिवाली (Diwali 2022) और छठ पूजा (Chhath Puja 2022) जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में अगर आप दिवाली और छठ के मौके पर अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले कई रूट्स की फ्लाइट अभी से ही बहुत महंगी हो गई है.


दिवाली और छठ पूजा के लिए दिल्ली से पटना (Patna) और दरभंगा (Darbhanga) जाने वाली फ्लाइट्स का किराया अभी से ही 145% तक बढ़ चुका है. ऐसे में आम दिनों के मुकाबले लोगों को त्योहारी सीजन में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. दिल्ली के अलावा देश के हर प्रमुख शहर से पटना और दरभंगा जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


दिल्ली से पटना जाने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
गौरतलब है कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से पहले ही बिहार जाने वाली सभी फ्लाइट्स के किराए में कई गुना तक बढ़ोतरी हो चुकी है. पटना से दिल्ली जाने और आने के लिए आमतौर पर यात्रियों को 5,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन दिवाली छठ के सीजन के लिए प्रति टिकट 12,290 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. आने वाले दिनों में टिकट के प्राइस (Flight Fare) में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह किराया 17,000 रुपये तक जा सकता है.


वहीं मुंबई और पटना के बीच चलने वाली फ्लाइट्स का आमतौर पर किराया 7,500 रुपये है, लेकिन दिवाली और छठ की बुकिंग के लिए लोगों को 20,000 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं.इसके साथ ही बेंगलुरु-पटना, हैदराबाद-पटना, अहमदाबाद-पटना जैसे शहरों के हवाई किराए में भी दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा लखनऊ, रांची, देवघर जाने वाली फ्लाइट का भी किराए में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


किराए बढ़ने के पीछे का कारण
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली और छठ के मौके पर लोगों को ज्यादा पैसे देकर हवाई टिकट बुक करना पड़ेगा. त्योहारी सीजन में हर साल किराए बढ़ने के पीछे एयरलाइंस कंपनियां अपना अलग तर्क देती है. कंपनियों का यह कहना है कि अब फ्लाइट टिकट के दाम यात्रियों की संख्या और टिकट की उपलब्धता पर निर्भर करता है. दिवाली और छठ में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को जाने हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हो जाती है. इस कारण यूपी, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों की हवाई टिकट में कई गुना की बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. 


ये भी पढ़ें-


SBI Services: फीचर फोन से फंड ट्रांसफर करने वालों को एसबीआई की सौगात! नहीं देना होगा SMS चार्ज


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर से आरबीआई ने हटाई कई पाबंदियां, PCA फ्रेमवर्क से किया बाहर