AirAsia Launches Pay Day Sale: एयर एशिया (AirAsia Airlines) देश की बड़ी एयरलाइंस कंपनी है जिसमें सफर करके हजारों यात्री अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचते है. वह अपने ग्राहकों को लिए एक खास ऑफर (AirAsia Airlines Special Offer) लेकर आई है. कंपनी अपने कस्टमर्स को केवल 1499 रुपये में फ्लाइट से ट्रैवल करने का मौका दे रही है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से भारत समेत दुनियाभर के एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) पर बहुत बुरा असर पड़ा है.


ऐसे में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनी तरह-तरह की ऑफर लेकर आती रहती है. ऐसे में एयर एशिया (AirAsia Flight Offer) अपने ग्राहकों को केवल 1499 रुपये में फ्लाइट से घूमने का मौका दे रही है. अगर आप भी इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.


AirAsia ने ट्वीट कर दी जानकारी-
इस पे डे सेल के बारे में जानकारी देते हुए एयर एशिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इसमें बताया गया है कि अगर आप इस खास ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 31 जुलाई 2022 तक बुकिंग करनी होगी. इसके साथ ही यह बुकिंग 15 अगस्त 2022 से लेकर 31 दिसंबर 2022 के बीच होनी चाहिए. ऐसे में आपको केवल 1499 रुपये में फ्लाइट से ट्रेवल करने का मौका मिलेगा.






पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगी छूट
आपको बता दें कि इस सेल (AirAsia Pay Day Sale) के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि यह सेल पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर शुरू की गई है. अगर आप जल्द बुकिंग कराते हैं तो आपको इस सेल का लाभ मिलेगा. प्रमोशनल सीट भरने के बाद आपको इस सेल का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर 15 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच अगर कहीं ट्रेवल करना है तो जल्द से जल्द से इस ऑफर का लाभ उठाएं.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! FD की ब्याज दरों में इजाफा, जानें लेटेस्ट रेट्स


Railway Update: रेलवे ने आज खराब मौसम के कारण 122 ट्रेनों को किया कैंसिल, 9 रिशिड्यूल! जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस