Flights and Train Delays: उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट के संचालन में हो रही दिक्कत! बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल
Flights and Train Delays: घने कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट के संचालन पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है. आज रेलवे ने 260 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया.
![Flights and Train Delays: उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट के संचालन में हो रही दिक्कत! बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल Flights and Train Delays due to Dense Fog Indian Railway Cancels 260 train today on 20 Dec 2022 know details Flights and Train Delays: उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट के संचालन में हो रही दिक्कत! बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/c9d986b74359c0af27ab9c5e41fd98081671509463040279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flights and Train Delays due to Dense Fog: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. कोहरे की घनी चादर के कारण ट्रेन और फ्लाइट दोनों के ही संचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. बड़ी संख्या में ट्रेन फिलहाल देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने का भी फैसला किया है. सोमवार के दिन दिल्ली और आसपास के राज्यों में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर से कम हो गई थी. इसके साथ ही रेलवे ने पीटीआई को बताया कि कम से कम 20 ट्रेन घने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं.
अगले पांच दिनों तक रहेगा घना कोहरा-
एयरपोर्ट की बात करें तो दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट देरी से ऑपरेट नहीं कर रही है क्योंकि एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर को लागू कर दिया जाता है. मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर की थी. वहीं अमृतसर, गंगानगर, पटियाला और लखनऊ में यह विजिबिलिटी 25 मीटर के आसपास थी. वहीं अंबाला और आगरा में यह 200 मीटर के आसपास थी. पटना में विजिबिलिटी 500 मीटर के आसपास थी. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट में फ्लाइट के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए 'लो विजिबिलिटी प्रोसीजर' को 4 घंटे के लिए लागू कर दिया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कोहरे के समय फ्लाइट को रनवे खोजने में दिक्कत होती है.
ऐसे में एयरपोर्ट पर 'लो विजिबिलिटी प्रोसीजर' लागू कर दिया जाता है जिससे कि फ्लाइट का लैंडिंग को सुरक्षित बनाया जा सके. फिलहाल दिल्ली में फ्लाइट्स का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है,लेकिन आने वाले कुछ दिनों में फ्लाइट्स के संचालन में परेशानी हो सकती है.
Update issued at 04:30 Hours
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 19, 2022
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/yRCx6GL4qB
आज रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को किया कैंसिल-
ट्रेन भारत में आम लोगों की लाइफलाइन मानी जाती है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. उत्तर भारत में पड़ने वाले जबरदस्त कोहरे कारण ट्रेनों के संचालन पर भी बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा ट्रैक की मरम्मत, ट्रेनों के रखरखाव के कारण भी रेलवे कई बार उन्हें कैंसिल करने का फैसला लेता है. आज रेलवे ने कुल 260 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही आज कुल 24 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस-
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब यहां पर आपको रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको यहां पर पूरी लिस्ट दिए जाएगी, जिसमें आप अपनी ट्रेन का नंबर आसानी से चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
NPS Scheme: बुढ़ापे की टेंशन खत्म! रोजाना 200 रुपये निवेश करने पर मिलेगी 50 हजार की पेंशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)