फ्लिपकार्ट ने फ्लाइंग मशीन जीन्स बनाने वाली अरविंद यूथ ब्रांड्स की 27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
फ्लिपकार्ट ने मिड-मार्केट फैशन पोर्टफोलियो में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए अरविंद यूथ ब्रांड्स की यह हिस्सेदारी खरीदी है.
फ्लिपकार्ट ने अरविंद फैशन लिमिटेड की सब्सीडियरी अरविंद यूथ ब्रांड्स की 27 फीसदी हिस्सेदारी 260 करोड़ रुपये में खरीद ली है. डेनिम बनाने वाली यह कंपनी फ्लाइंग मशीन जीन्स बनाती है. फ्लिपकार्ट ग्रुप के प्लेटफॉर्म्स पर जिन्स खासी बिकती है. फ्लिपकार्ट ने मिड-मार्केट फैशन पोर्टफोलियो में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए अरविंद यूथ ब्रांड्स की यह हिस्सेदारी खरीदी है.फ्लाइंग मशीन ने वित्त वर्ष 2019 में 365 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. अरविंद फैशन रेवेन्यू का यह 36 फीसदी हिस्सा है. फ्लाइंग मशीन की ब्रांड वैल्यू 500 करोड़ रुपये की है. कंपनी का इरादा इसे 1000 करोड़ रुपये करने का है.
अरविंद फैशन केल्विन क्लिन, टॉमी हिलफिगर और गैप जैसे ब्रांड के डेनिम भी बेचती है
अरविंद फैशन केल्विन क्लिन, टॉमी हिलफिगर और गैप जैसे ब्रांड के डेनिम भी बेचती है. अरविंद फैशन का कहना है कि चौथी तिमाही में उसकी बिक्री में 35 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी ने अपना घाटा कम करने के लिए अपना ब्रांड पोर्टफोलियो में घटाया है. वह गांट, नॉटिका और एड हार्डी जैसे ब्रांड से निकल गई है.फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने अरविंद यूथ ब्रांड की हिस्सेदारी खरीदने के बाद कहा कि फ्लाइंग मशीन जिन्स एक मशहूर ब्रांड है. इससे फ्लिपकार्ट को इसकी बाजार हिस्सेदारी और बढ़ाने का मौका मिलेगा. फ्लिपकार्ट भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बिजनेस को मैनेज करती है.
फ्लिपकार्ट का कहना है कि देश में डेनिम ब्रांड यूथ में लोकप्रियता की ओर बढ़ रहे हैं. फ्लाइंग मशीन ब्रांड एक जाना-माना नाम है और इसमें आगे और ग्रोथ की संभावना है. फ्लिपकार्ट फ्लाइंग मशीन जिन्स ब्रांड को लेकर काफी उम्मीद रखती है. आने वाले दिनों में फ्लिपकार्ट और भी लोकप्रिय ब्रांड में अपनी हिस्सेदारी खरीद सकती है. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन रिटेलिंग में काफी तेजी देखी गई है. अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन रिटेलिंग कंपनियों के ऑर्डर काफी बढ़े हैं. ग्रॉसरी ई-रिटेलिंग ने दो ग्रोथ का नया रिकार्ड ही कायम किया है.