Flipkart Big Billion Days Sale: अगर आप ऑनलाइन खरीदारी (Online shopping) करते है और मोबाइल या स्मार्ट फोन (Smart Phones) लेने के बारे में सोच रहे है. तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आपको अपना मोबाइल फ़ोन बदलना है, या अपने पुराने फ़ोन से ऊब चुके है. आपको देश के बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के बिग बिलियन सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) के बारे में जान लेना चाहिए. ये सेल 23 से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी. इस सेल में आपके लिए क्या है खास देखें.....


ये बैंक दे रही 10 % डिस्काउंट


इस सेल में आपको खरीदारी पर आइसीआइसीआई (ICICI) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, फाइनल पेमेंट के समय कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) भी मिलेंगे. 


सेल 7 दिन के लिए 


ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days sale) 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है. बिग बिलियन डेज़ सेल एक सप्ताह तक चलेगी और अंत में 30 सितंबर को समाप्त होगी. 


प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर 


Flipkart ने इन दिनों बिक्री के दौरान अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स पेश करने के लिए देशभर के लाखों सेलर्स, किराना डिलीवरी पार्टनर्स और माइक्रो, स्माल एंड मध्यम इंटरप्राइजेज (MSME) को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है. इस सेल में Flipkart अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर करने की तैयारी कर चुका है. 


कैशबैक और बैंक ऑफ़र


फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, ब्यूटी के प्रोडक्ट्स को 1 रुपये के टोकन का भुगतान करके प्री-बुक का ऑफर दे रही है. उनके पास फ्लिपकार्ट के ‘Coupon Rain’ गेमिंग स्पेस का भी एक्सेस होगा. इसमें खरीदार अपने परिवार और दोस्तों के साथ खेल सकते हैं और रिवार्ड्स ले सकते हैं. सेल में अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स में डिस्काउंट, कैशबैक और बैंक ऑफ़र शामिल है. इसमें Poco, Realme, Samsung और Vivo जैसे कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर ऑफर्स मिलेगा.


इलेक्ट्रॉनिक पर 80 फीसदी डस्काउंट


कंपनी इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी की छूट मिलेगी. सेल के दौरान ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, फाइनल पेमेंट के समय कैशबैक ऑफर भी मिलेगा. हालांकि फ्लिपकार्ट ने सटीक ऑफर्स की घोषणा नहीं की है. 


ये भी पढ़ें- 


Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!


Fitch: फिच का भारत की GDP पर भरोसा घटा, आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.8 फीसदी से घटाकर इतना किया