नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने डिजिटल पेमेंट के लिए कंपनी फोनपे में ‘आंशिक बदलाव’ की घोषणा की है. डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने 70 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है. इसके लिए कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5.5 अरब डॉलर आंका गया.


बिन्नी बंसल निदेशक मंडल में शामिल


फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल, फोनपे के सह-संस्थापक समीर निगम और राहुल चारी के साथ कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल होंगे. फोनपे ने एक बयान में कहा कि उसने अपने मौजूदा फ्लिपकार्ट निवेशकों से इस निवेश दौर में 70 करोड़ डॉलर (लगभग 5,172 करोड़ रुपये) की राशि जुटायी है. इसके लिए कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5.5 अरब डॉलर आंका गया.


फोन पे में फ्लिपकार्ट की 87 प्रतिशत हिस्सेदारी


वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट अभी भी फोनपे में बहुलांश हिस्सेदार रहेगी. दोनों कंपनियों के बीच घनिष्ठता भी बनी रहेगी. फोनपे के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि फ्लिपकार्ट की कंपनी में 87 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. वहीं वॉलमार्ट और अन्य मौजूदा निवेशकों की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी और बाकी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की होगी. प्रवक्ता ने कहा कि रोहित भगत फोनपे के निदेशक मंडल में शामिल होंगे.


इसे भी पढ़ेंः
TikTok 3 मिनट लंबे वीडियो की कर रहा टेस्टिंग, YouTube को टक्कर देने की है तैयारी


साल 2020 में इन smartphone ब्रांड्स का भारतीय बाजार में रहा दबदबा, टॉप पर रही Samsung