Big Billion Days: त्योहारों के साथ आ रही नौकरियों की बहार, फेस्टिव सेल में 1 लाख लोगों को काम देगी ये ई-कॉमर्स कंपनी
Flipkart Festive Sale: फेस्टिव सीजन के दौरान हर कैटेगरी में बढ़ी डिमांड का फायदा उठाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां खास सेल लेकर आती हैं. सेल के साथ-साथ लोगों को नौकरियों के मौके भी मिलते हैं...
इस साल के त्योहारी सीजन का आगाज होने वाला है. आगामी त्योहारों की धमक बाजार में साफ दिखने लगी है. हर साल त्योहारों के 3-4 महीने के दौरान रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामानों के साथ ही कपड़ों से लेकर गाड़ियों तक, हर कैटेगरी में डिमांड बढ़ जाती है. यही कारण है कि दुकानदार हों या कंपनी, फेस्टिव सीजन के लिए खास तैयारी करती हैं. ई-कॉमर्स कंपनियां भी इसमें जोर-शोर से आजमाइश करती हैं और अपनी-अपनी बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करती हैं.
ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल
भारतीय बाजार की बात करें तो दोनों बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन त्योहारों के दौरान खास सेल लगाती हैं. फ्लिपकार्ट ग्राहकों को लुभाने के लिए बिग बिलियन डेज का आयोजन करती है, तो अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल लगाती है. इस बार भी दोनों कंपनियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. फेस्टिव सीजन सेल के दौरान जहां एक ओर ग्राहकों को शानदार ऑफर मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होता है.
त्योहारों के दौरान बढ़ जाती है डिमांड
फेस्टिव सीजन के दौरान एक तो स्वाभाविक तौर पर डिमांड बढ़ती है. ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑफर से डिमांड को और बूस्ट मिल जाता है. ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिव सीजन के महीनों के दौरान आने वाली बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए हर स्तर पर तैयारियां करती हैं. इसके लिए वेयरहाउस की कैपेसिटी बढ़ाई जाती है. ज्यादा ऑर्डर आएंगे तो उन्हें समय पर ग्राहकों तक डिलीवर करने के लिए भी लोगों की जरूरत बढ़ जाती है. ऐसे में अलग-अलग तरह के रोजगार बड़े पैमाने पर पैदा होते हैं.
इतनी नौकरियां देगी फ्लिपकार्ट
वॉलमार्ट की भारतीय ई-रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट का कहना है कि वह आगामी फेस्टिव सीजन सेल के दौरान रोजगार के 1 लाख मौके तैयार करने वाली है. दूसरे शब्दों में कहें तो फ्लिपकार्ट का दावा है कि वह अपने आगामी सेल यानी बिग बिलियन डेज में 1 लाख लोगों को नौकरियां देने वाली है. कंपनी का कहना है कि रोजगार के ये मौके पूरे देश में तैयार होंगे. इनमें रोजगार के प्रत्यक्ष के साथ-साथ परोक्ष मौके भी शामिल हैं.
अभी से तैयारियां हो गईं तेज
फ्लिपकार्ट की आगामी फेस्टिव सीजन सेल बिग बिलियन डेज का 10वां एडिशन है. कंपनी का कहना है कि सेल के दौरान सप्लाई चेन, फुलफिलमेंट सेंटर, शॉर्टेशन सेंटर, डिलीवरी हब आदि में लोगों को काम करने के मौके मिलेंगे. कंपनी का टारगेट है कि वह सेल के दौरान 40 फीसदी से ज्यादा डिलीवरी अपने किराना डिलीवरी प्रोग्राम के तहत करे. इसके लिए वह अभी से हजारों वर्कर्स को ट्रेन कर रही है. कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश के दूर-दराज हिस्से में भी ग्राहकों को सेल के दौरान समय पर डिलीवरी मिले.
ये भी पढ़ें: अब यूपीआई से होगा डिजिटल रुपये का लेन-देन, एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को दी इस सर्विस की सौगात