Flipkart IPO: इस ई-कॉमर्स कंपनी पर ऑनलाइन सामान ही केवल आर्डर नहीं होगा बल्कि खरीद सकेंगे इसके शेयर्स भी! आने वाले है महा-आईपीओ
Flipkart IPO Latest News: मई 2024 में कंपनी ने फ्लिपकार्ट और फोनपे के आईपीओ लाने के संकेत दिए थे. फोनपे जो डिजिटल पेमेंट से जुड़ी फिनटेक कंपनी है उसका का भी मालिकाना हक वॉलमार्ट के पास है.
Flipkart IPO: देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (E-Commerce) प्लेटफॉर्म कंपनी फ्लिककार्ट (Flipkart) भी स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर लिस्टिंग के लिए कमर कस रही है. अगले 12 से 15 महीनों में फ्लिकपार्ट का आईपीओ (Flipkart IPO) बाजार में दस्तक दे सकता है. फ्लिपकार्ट की एक्सचेंज पर लिस्टिंग होती है तो न्यू ऐज कंपनियों (New Age Companies) के साथ ई-कॉमर्स सेक्टर से जुड़ी ये सबसे बड़ी कंपनी होगी जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी साथ ही न्यू ऐज कंपनियों में फ्लिककार्ट के आईपीओ का साइज सबसे बड़ा रह सकता है.
फ्लिककार्ट के आईपीओ का टाइमलाइन!
इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपने रिपोर्ट में बताया कि फ्लिककार्ट साल 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में अपने आईपीओ को लॉन्च कर सकती है. कंपनी के आईपीओ के प्रोसेस पर काम शुरू कर दिया है. फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 36 बिलियन डॉलर (3 लाख करोड़ रुपये के करीब) आंका जा रहा है. फ्लिपकार्ट की पैरेंट कंपनी अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने कंपनी के डोमिसाइल के सिंगागुर से भारत शिफ्ट करने के लिए अंदरूनी मंजूरी हासिल कर ली है जो कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी को लिस्ट कराने को लेकर बड़ा संकेत माना जा रहा है. इससे भारतीय बाजार के ऑपरेशंस के तहत स्ट्रैटजी को अपनाने के साथ भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए यहां की घरेलू रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
भारत में शिफ्ट होगा कंपनी का हेडक्वार्टर
फ्लिकपार्ट प्राइवेट लिमिटेड का हेडक्वार्टर फिलहाल सिंगापुर में है और कंपनी की सब्सिडियरी भारत में मौजूद है जो मार्केटप्लेस, लॉजिस्टिक्स, पेमेंट्स और दूसरे वर्टिकल्स से जुड़ी है. फ्लिपकार्ट के हेडक्वाटर को भारत में शिफ्ट करने से आईपीओ प्रोसेस स्ट्रीमलाइन होगा साथ में भारत सरकार को टैक्स विंडफॉल के रूप में बड़ी कमाई हो सकती है. साल 2018 में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट को आधिग्रहण किया था. मई 2024 में कंपनी ने फ्लिपकार्ट और फोनपे (Phonepe) के आईपीओ लाने के संकेत दिए थे. फोनपे जो डिजिटल पेमेंट से जुड़ी फिनटेक कंपनी है उसका का भी मालिकाना हक वॉलमार्ट के पास है.
ई-कॉमर्स कंपनी के शेयर्स खरीदने का मौका!
फ्लिपकार्ट का आईपीओ अगर आया तो भारतीय शेयर बाजार के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर केवल आर्डर ही नहीं कर सकेंगे बल्कि कंपनी के शेयर्स भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकेंगे और उन्हें दिग्गज कंपनी के शेयर्स खरीदने का मौका मिलेगा तो भारतीय आईपीओ मार्केट का जोश और हाई होगा.
ये भी पढ़ें