Flipkart Digital Payment: ईकॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में मजबूती से कदम बढ़ा रही है. कंपनी ने रिचार्ज और बिल पेमेंट कैटेगरी में अपने कदम और आगे बढ़ाए हैं. फ्लिपकार्ट ने नई कैटेगरी में फास्टैग (Fastag), डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharges), लैंडलाइन (Landline), ब्रॉडबैंड (Broadband) और मोबाइल पोस्टपेड बिल पेमेंट (Mobile Postpaid Bill) को शामिल किया है. अब कस्टमर फ्लिपकार्ट यूपीआई (Flipkart UPI) का इस्तेमाल करते हुए सुपरकॉइन्स (SuperCoins) हासिल कर 10 फीसदी तक के ऑफर हासिल कर सकते हैं. 


फ्लिपकार्ट ने 5 रिचार्ज और बिल पेमेंट कैटेगरी शुरू की 


फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपने एप पर फास्टैग, डीटीएच रिचार्ज, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल पोस्टपेड बिल भुगतान सहित पांच नई रिचार्ज और बिल पेमेंट कैटेगरी शुरू करने का ऐलान किया. फ्लिपकार्ट पर फिलहाल बिजली और मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज जैसे ऑप्शन मौजूद थे. फ्लिपकार्ट ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम (BBPS) के साथ नई सर्विसेज को इंटीग्रेट करने के लिए बिलडेस्क के साथ साझेदारी की है. अब आप फ्लिपकार्ट यूपीआई से मिलने वाले सुपरकॉइन्स के जरिए 10 फीसदी तक छूट हासिल कर सकते हैं. 


बीबीपीएस ने प्रोसेस किए 1.3 अरब ट्रांजेक्शन


वित्त वर्ष 2024 में बीबीपीएस (Bharat Bill Payment System) ने लगभग 1.3 अरब ट्रांजेक्शन प्रोसेस किए हैं. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2026 तक 3 अरब से ज्यादा होने की उम्मीद है. भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम में 20 से ज्यादा तरह के बिल और 21,000 से अधिक बिलर्स मौजूद हैं. अब 70 फीसदी से ज्यादा बिल पेमेंट डिजिटल तरीकों से किए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट ने नई कैटेगरी लॉन्च करके इस सेक्टर में बढ़ती मांग को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है. 


इलेक्ट्रॉनिक मोड से बिल पेमेंट कर रहे लोग 


फ्लिपकार्ट पेमेंट्स और सुपरकॉइन्स के वाईस प्रेसिडेंट गौरव अरोड़ा ने कहा कि डिजिटल पेमेंट सेक्टर में जबरदस्त तेजी आ रही है. लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मोड से बिल पेमेंट कर रहे हैं. इसलिए हम कस्टमर्स को अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा सर्विसेज ऑफर करना चाहते हैं. हम कस्टमर्स के लिए फ्लिपकार्ट वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं ताकि वह किसी भी समय और कहीं से भी बिना किसी रुकावट के सुरक्षित पेमेंट कर सकें. बिलडेस्क के को फाउंडर अजय कौशल ने कहा कि हम फ्लिपकार्ट को सेवाएं देकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Oldest Company: ये है देश की सबसे पुरानी कंपनी, टाटा-बिड़ला से भी पहले का है इसका इतिहास