Flipkart: ब्लिंकिट, जेप्टो और इंस्टामार्ट को टक्कर देने आया फ्लिपकार्ट मिनट्स, क्विक कॉमर्स में छिड़ेगी नई जंग
Flipkart Minutes: क्विक कॉमर्स सेक्टर में कई दिग्गज कंपनियां पहले ही उतर चुकी हैं. फ्लिपकार्ट मिनट्स एप ने बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू कर इन कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर ली है.
![Flipkart: ब्लिंकिट, जेप्टो और इंस्टामार्ट को टक्कर देने आया फ्लिपकार्ट मिनट्स, क्विक कॉमर्स में छिड़ेगी नई जंग Flipkart launched Quick Commerce Services Minutes to Blinkit Zepto and Instamart will face competition Flipkart: ब्लिंकिट, जेप्टो और इंस्टामार्ट को टक्कर देने आया फ्लिपकार्ट मिनट्स, क्विक कॉमर्स में छिड़ेगी नई जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/612e7adab992186e93b27c9a1de8c0ca1722885847897885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flipkart Minutes: क्विक कॉमर्स को देश में सबसे तेजी से बढ़ते सेक्टर में से एक माना जाता है. यही वजह है कि कई दिग्गज कंपनियों ने अपने क्विक कॉमर्स सर्विसेज लॉन्च की हैं. जोमाटो का ब्लिंकिट (Blinkit), स्विगी का इंस्टामार्ट (Instamart), जेप्टो (Zepto) और टाटा डिजिटल का बिग बास्केट (BigBasket) इस सेक्टर के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं. अब इन्हें टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने मिनट्स एप (Flipkart Minutes) को मार्केट में लॉन्च किया है.
फ्लिपकार्ट मिनट्स से बेंगलुरु में 8 से 16 मिनट में डिलीवरी का दावा
ईकॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट लंबे समय से क्विक कॉमर्स सेगमेंट में एंट्री लेने की कोशिश कर रही थी. कंपनी ने इस सर्विस को बेंगलुरु में अपने कर्मचारियों के लिए शुरू कर दिया था. अब फ्लिपकार्ट मिनट्स ने बेंगलुरु के बेलंदूर और एचएसआर लेआउट इलाके में ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान डिलीवर करना शुरू कर दिया है. कंपनी का दावा है कि वह 8 से 16 मिनट में सामान की डिलीवरी कर रहे हैं. फिलहाल फ्लिपकार्ट मिनट्स पर 99 रुपये से ऊपर का सामान फ्री डिलीवर किया जा रहा है. हालांकि, हर ऑर्डर पर 5 रुपये प्लेटफॉर्म फीस ली जा रही है.
फेस्टिव सीजन आने से पहले 100 डार्क स्टोर शुरू करेगी कंपनी
इससे पहले दावा किया गया था कि फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सीजन आने से पहले 100 डार्क स्टोर शुरू करने की योजना बनाई है. हाल ही में जोमाटो ने कहा था कि जल्द ही ब्लिंकिट का कारोबार उनसे बड़ा हो जाएगा. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने पहले ही क्विक कॉमर्स सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि कई कंपनियां मार्केटिंग और सब्सिडी पर काफी खर्च कर रही हैं.
फ्लिपकार्ट के पास 14 लाख से ज्यादा सेलर्स और 50 करोड़ कस्टमर
फ्लिपकार्ट के पास फिलहाल 14 लाख से ज्यादा सेलर्स हैं. साथ ही 50 करोड़ कस्टमर भी कंपनी से जुड़े हुए हैं. कंपनी लगभग 80 कैटेगरी में 15 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट बेच रही है. मगर, कस्टमर्स की मांग को देखते हुए उन्होंने क्विक कॉमर्स में आने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)