Flipkart ने साल 2018-19 के दौरान दर्ज किया 42,600 करोड़ रुपये का राजस्व
फ्लिपकार्ट ने साल 2018-19 के दौरान छह अरब डॉलर करीब 42,600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है. बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट को पिछले साल खरीद लिया था.
बेंगलुरू: विश्व की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वालमार्ट की भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी, फ्लिपकार्ट ने साल 2018-19 के दौरान छह अरब डॉलर (करीब 42,600 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू दर्ज किया है. बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफार्म पेपर डॉट वीसी ने शुक्रवार को कहा, "ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को वार्षिक वित्तीय स्टेटमेंट दाखिल किया."
चेन्नई स्थित वित्तीय डेटा प्लेटफार्म पेपर डॉट वीसी ने कहा, "वित्तीय आंकड़ों से पता चलता है कि वालमार्ट द्वारा अगस्त 2018 में 16 अरब डॉलर में एक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के बाद ई-कॉमर्स कंपनी का पदर्शन कैसा रहा है."
बदा दें कि दिवाली फेस्टिव सीजन के बाद फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है. कंपनी ने फ्लिपस्टार्ट डेज सेल की शुरुआत की है जो एक नवंबर से तीन नवंबर के बीच चलेगी. इस दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रोनिक्स सामानों पर काफी छूट मिल रही है. फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में अनेक सामानों पर 75 फीसदी तक की छूट भी मिल रही है.
यह भी पढ़ें-
Flipkart पर फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में 12,990 रुपये में मिल रहा लैपटॉप, अन्य सामानों पर भी भारी छूट
Apple के नए 5G iPhone के बारे में सामने आई ये जानकारी, जानिए क्या होगा खास
फेसबुक नहीं लगाएगा राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक- मार्क जुकरबर्ग