Flybig Offer: सिर्फ 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर! इन फ्लाइट पर मिलेगा यह खास ऑफर
Monsoon Sale Offer: अगर आप 14 जुलाई 2022 से लेकर 20 जुलाई 2022 के बीच में बुकिंग करके 25 जुलाई 2022 से 24 सितंबर 2022 के बीच में सफर करते हैं तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
![Flybig Offer: सिर्फ 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर! इन फ्लाइट पर मिलेगा यह खास ऑफर Flybig launches monsoon sale offers till 20 july 2022 travel in flight only for rupees 999 Flybig Offer: सिर्फ 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर! इन फ्लाइट पर मिलेगा यह खास ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/200b5881acdb60e6d43ab0d2ea0c884d1657862756_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flybig Monsoon Sale Offer: आजकल कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एयरलाइंस कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आती रहती है. नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग (Flybig) ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही है जिसके जरिए आप केवल 999 रुपये में फ्लाइट से ट्रेवल (Flight Travel) कर सकते हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से ही एविएशन इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है, लेकिन देश में कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद से ही लगातार होटल और एविएशन इंडस्ट्री में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में यात्रियों को लुभाने के लिए फ्लाई बिग यह शानदार ऑफर (Flybig Offer) लेकर आया है.
सेल का तब तक मिलेगा फायदा-
फ्लाई बिग (Flybig) एयरलाइंस कंपनी ने इस बारे में ट्वीट करके अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि 14 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक की बुकिंग पर ही मिलेगा. इसके साथ ही ट्रेवल डेट 25 जुलाई 2022 से 24 सितंबर 2022 होना चाहिए. बता दें कि यह ऑफर केवल कुछ रूट्स की फ्लाइट के लिए ही है. कंपनी ने कुल 10 हजार सीटों पर यह ऑफर दिया है.
The monsoon festivals are here and so is the flybig festive offer!😍
— flybig (@flybigairlines) July 13, 2022
Rejoice and celebrate the monsoon festive spirit together with your family. Grab the offer and book now at https://t.co/ghNTxHHcfk
Note - Above are base fares, taxes and fees extra as applicable.#flybig pic.twitter.com/ogmpWcjYy3
इन रूट्स पर मिलेगा ऑफर का लाभ
आप केवल 999 रुपये से 3,000 रुपये तक में कई रूट्स में ट्रेवल कर सकते हैं. इसमें गुवाहाटी से पासीघाट, गुवाहाटी से रुपसी, गुवाहाटी से हैदराबाद, हैदराबाद से गोंदिया रूट्स पर ट्रैवल कर सकते हैं. इसके अलावा आपको पटना, कोलकता, अगरतला आदि रूट्स पर 2,999 रुपये में ट्रेवल करने का मौका मिलेगा.
बुकिंग करने का तरीका-
अगर आप 14 जुलाई 2022 से लेकर 20 जुलाई 2022 के बीच में बुकिंग करके 25 जुलाई 2022 से 24 सितंबर 2022 के बीच में सफर करते हैं तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसके ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप फ्लाईबिग की वेबसाइट www.flybig.in पर विजिट करके बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
SBI के ग्राहकों को बड़ा झटका! बैंक ने बढ़ाया MCLR रेट, बढ़ेगा EMI का बोझ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)