Airfare Price Increase: अगर आप इस त्योहारी सीजन में छुट्टी पर हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं जो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. दिल्ली से पटना जाने के लिए भारी भरकम किराया चुकाना होगा. यही हाल मुंबई से पटना और बैंगलुरू से पटना के एयफेयर का है. बल्कि दिल्ली और मुंबई से पटना के हवाई किराया से सस्ता शारजाह और बैंकॉक का किराया है. 


महंगा हुआ हवाई सफर 
दिवाली से पहले आज 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना हवाई यात्रा के जरिए जाना चाहते हैं तो आपको 17,294 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. मुंबई से पटना अगर 22 अक्टूबर को जाना चाहते हैं तो 19,719 रुपये प्रति किराया है. जबकि  बैंगलुरू से पटना का हवाई किराया 17,500 रुपये है. मुंबई से जयपुर के हवाई सफर के लिए आपको 15,681 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. 




घरेलू से सस्ती विदेशी उड़ान
एक तरफ दिवाली और छठ पूजा के पर्व पर घरेलू हवाई सफर महंगा हो चुका है. लेकिन आपको बता दें अगर आप शारजाह या बैंकॉक जाना चाहते हैं दिल्ली से पटना के मुकाबले बेहद कम किराया देना होगा. उदाहरण के लिए अगर 22 अक्टूबर को दिल्ली से शारजाह के उड़ान के लिए आपको केवल 11,180 रुपये किराया देना होगा. वहीं आप थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के लिए दिल्ली से उड़ान भरना चाहते हैं तो आपको केवल 10,646 रुपये किराया देना होगा. दिल्ली से सिंगापुर के लिए केवल 13000 रुपये में एयर टिकट मिल रहा है. 




ट्रेन में टिकट नहीं, हवाई सफर महंगा!
जानकारों की मानें तो ट्रेन में कंफर्म टिकट की उपलब्धता नहीं होने के चलते डोमेस्टिक एयरफेयर लगातार महंगी होती जा रही है. ऐसे में जो लोग घर छुट्टी पर जाना चाहते हैं उन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा तो हवाई सफर इतना महंगा हो चुका है कि लोग घर जाने को प्लान को कैंसल करने लगे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Investment in Property: कॉमर्शियल या रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी? कौन सी खरीदें जो अगले कुछ साल में पैसे बना कर भर दे आपकी जेब