BUDGET 2017-18: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हलवा सेरेमनी पूरी की
![BUDGET 2017-18: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हलवा सेरेमनी पूरी की Fm Arun Jaitley Attended Halwa Ceremony Marking The Beginning Of Budget Printing Process BUDGET 2017-18: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हलवा सेरेमनी पूरी की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/19182644/HALWA-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज हलवा सेरेमनी में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा खिलाकर बजट प्रक्रिया को शुरू किया. बजट 2017-18 के दस्तावेजों की प्रिंटिंग की प्रक्रिया आज हलवा सेरेमनी के साथ ही शुरू हो गई. इस हलवा सेरेमनी पर वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और कई मंत्री भी शामिल थे. बजट बनाने के काम में लगे वित्त मंत्रालय के कई अधिकारी और कर्मचारी भी इस मौके पर मौजूद थे. आपको बता दें कि बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं और इनके छपने से लेकर संसद में बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय के 100 अधिकारी नजरबंद कर दिए जाते हैं.
यह पारंपरिक हलवा सेरेमनी पिछले साल 19 फरवरी को हुई थी और अरुण जेटली ने 29 फरवरी को बजट पेश किया था. जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार बजट 1 फरवरी को पेश होगा और इसी कारण ये सेरेमनी 19 जनवरी यानी आज की गई है. एनडीए सरकार द्वारा इस साल पेश होने वाला बजट तीसरा बजट होगा जो 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा.Delhi: FM Arun Jaitley at 'Halwa ceremony' marking the beginning of Budget printing process. pic.twitter.com/2l70HIJVt6
— ANI (@ANI_news) January 19, 2017
![BUDGET 2017-18: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हलवा सेरेमनी पूरी की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/19182611/ALL-OFFICIEL.jpg)
Union Finance Minister Shri @arunjaitley along with the senior officials of Ministry of Finance at the Halwa Ceremony in New Delhi today. pic.twitter.com/KA7Jpcil7F — Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 19, 2017
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)