NPA Money: मोदी सरकार में बैंकों को NPA का पैसा मिला वापस, जानें क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण
Banks NPA: बैंकों को पहली बार मोदी सरकार में चूककर्ताओं से पैसा वापस मिला है. निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharanan) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है.
![NPA Money: मोदी सरकार में बैंकों को NPA का पैसा मिला वापस, जानें क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण FM nirmala sitharaman Banks got NPA money back in 1st time in modi government NPA Money: मोदी सरकार में बैंकों को NPA का पैसा मिला वापस, जानें क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/df2ab3159649b5e7c066a23478f357fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banks NPA: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharanan) ने सोमवार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) बन गये ऋणों की भरपाई नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बैंकों को पहली बार मोदी सरकार में चूककर्ताओं से पैसा वापस मिला है.
उन्होंने लोकसभा में यह भी कहा कि विभिन्न धोखाधड़ी वाली योजनाओं से अनेक छोटे निवेशकों को ठगने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने समेत कार्रवाई की गयी हैं.
आरबीआई रख रहा है निगरानी
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी ऐप आधारित वित्तीय कंपनियों पर निगरानी रख रहा है. लोन चूककर्ताओं और एनपीए के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बारे में सीतारमण ने कहा कि कर्ज का ‘राइटिंग ऑफ’ पूरी तरह छूट देना नहीं होता और बैंक लोन के हर मामले में भरपाई की प्रक्रिया संचालित कर रहे हैं.
देश में पहली बार एनपीए का पैसा वापस मिला
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ऋण चूककर्ताओं की संपत्तियां जब्त करने के साथ उनसे 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की भरपाई की है. सीतारमण ने कहा, ‘‘देश में पहली बार मोदी सरकार में बैंकों को अनेक एनपीए संबंधी पैसा वापस मिला है जबकि संप्रग सरकार में एनपीए से कोई भरपाई नहीं की गयी.’’
विपक्ष ने जताई आपत्ति
वित्त मंत्री के इस बयान पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई जिस पर सीतारमण ने कहा कि विपक्षी पार्टी को ‘कड़वा सच’ सुनना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में राजनीतिक आधार पर फोन पर ऋण दे दिये जाते थे.
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन NPS खाता चाहते हैं खोलना तो SBI YONO की लें मदद, यह है अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)