Indian Economy: अंतिम तिमाही में भी 8 फीसदी से ज्यादा रहेगी ग्रोथ, वित्त मंत्री सीतारमण को ये यकीन
India GDP Growth Rate: भारतीय अर्थव्यवस्था ने दिसंबर तिमाही में भी 8 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ रेट हासिल की थी, जो आरबीआई समेत कई एजेंसियों के अनुमान से ऊपर का आंकड़ा था...
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वित्त वर्ष 2023-24 अच्छा साबित हुआ. वित्त वर्ष के दौरान घरेलू अर्थव्यवस्था ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और बढ़ने की रफ्तार उम्मीदों से बेहतर रही. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मानें तो भारतीय अर्थव्यवस्था आज समाप्त हो रही अंतिम तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन का क्रम बरकरार रख सकती है और ग्रोथ रेट 8 फीसदी से ज्यादा रह सकती है.
इन कारणों से वित्त मंत्री को उम्मीद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं. उसी दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर बातें की. उन्होंने कहा कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष (2023-24) की अंतिम तिमाही में भी 8 फीसदी या उससे ज्यादा रफ्तार से बढ़ सकता है. वित्त मंत्री की यह उम्मीद मुद्रास्फीति के बेहतर प्रबंधन और वृहद आर्थिक स्थिरता में सुधार के कारण है.
सुधर जाएगा वित्त वर्ष का औसत
उन्होंने कहा, उम्मीद है कि चौथी तिमाही में भी हम 8 फीसदी या 8 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ रेट हासिल करेंगे. इस तरह हम पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8 फीसदी या ज्यादा की औसत वृद्धि दर हासिल कर सकते हैं. महंगाई के प्रबंधन और वृहद आर्थिक स्थिरता के मोर्चे पर सुधार हुआ है. इसका फायदा आर्थिक वृद्धि दर में दिख सकता है.
ऐसा रहा पिछली तिमाही का हाल
भारत में अप्रैल से मार्च के वित्त वर्ष को फॉलो किया जाता है. इस तरह आज वित्त वर्ष 2023-24 और इस वित्त वर्ष दोनों की अंतिम तारीख है. जनवरी-मार्च 2024 के तीन महीनों के लिए जीडीपी के आंकड़े अभी से ठीक दो महीने बाद 31 मई को जारी होंगे. इससे पहले दिसंबर तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था ने आरबीआई समेत तमाम एजेंसियों और विशेषज्ञों के अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए 8.4 फीसदी की दर से ग्रो किया था. उससे पहले सितंबर तिमाही में ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रही थी. जीडीपी के दूसरे एडवांस्ड एस्टिमेट के हिसाब से सरकार को मार्च तिमाही में ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रहने का अनुमान है.
आरबीआई गवर्नर को भी उम्मीद
वित्त मंत्री सीतारमण से पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मार्च तिमाही में ग्रोथ रेट अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 फीसदी के सरकारी अनुमान से ज्यादा, 8 फीसदी के आस-पास रह सकती है.
ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड के निवेशकों को मिली राहत, KYC की डेडलाइन से पहले आई ये खबर