Nirmala Sitharaman Birthday: देश की वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज जन्मदिन है और वे 64 वर्ष की हो गई हैं. भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री के रूप में 30 मई 2019 से अब तक देश के वित्तीय स्थिति को संभालने और आर्थिक मुद्दों को सुलझाने का जिम्मा उनके ऊपर है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें--


निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं, सितंबर 2017 से मई 2019 तक वो देश की रक्षा मंत्री के पद पर आसीन रही हैं. इसके बाद मई 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें वित्त मंत्री का पद मिला. 


राजनीतिक जीवन से जुड़ी उपलब्धियां


निर्मला सीतारमण भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रही हैं और साल 2003 से 2005 के दौरान वो राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रह चुकी हैं. 3 सितंबर 2017 को उन्हें देश की रक्षा मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ. इस तरह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण देश के रक्षा मंत्रालय की कमान संभालने वाली आजाद भारत की दूसरी महिला नेता और स्वतंत्र रूप से पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री बनीं. इसके अलावा उन्होंने 26 मई 2014 से 3 सितंबर 2017 तक भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री के तौर पर भी उन्होंने काम किया है.


वित्त मंत्री का जीवन परिचय


निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. साल 1980 में उन्होंने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विषय में एम फिल किया. निर्मला सीतारमण प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स के साथ सीनियर मैनेजर (रिसर्च एंड एनालिस्ट) के तौर पर भी काम कर चुकी हैं और बीबीसी वर्ल्ड के लिए भी कुछ समय काम कर चुकी हैं.  


उन्होंने लंदन में एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन में अर्थशाशस्त्री के सहायक के रूप में काम किया. भारत लौटने पर उन्होंने सेंटर फार पब्लिक पालिसी स्टडीज में उप-निदेशक के रूप में भी काम किया है. 


निर्मला सीतारमण का व्यक्तिगत जीवन परिचय


निर्मला सीतारमण का विवाह डॉ. परकल प्रभाकर से हुआ जो लंदन के स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स और भारत के जवाहरलाल नेहरू के पूर्व छात्र रह चुकें हैं. निर्मला सीतारमण के पति एक राईट-फोलियो कंपनी में एमडी के पद पर हैं. दोनों की शादी को लेकर भी दिलचस्प किस्सा है. दरअसल, उनके पति डॉ परकल प्रभाकर और निर्मला सीतारमण दोनों ही पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं. वहीं प्यार हुआ और फिर प्यार शादी में बदल गई. उनकी एक बेटी है. शादी के बाद दोनों लंदन शिफ्ट हो गए थे, फिर बेटी के जन्म के बाद वे भारत वापस आ गए और हैदराबाद में बस गए.


ये भी पढ़ें


Adani Group: भारत में कारोबार दोगुना करने को सोच रही TAQA कंपनी, अडानी के पावर बिजनेस में करेगी बड़ा निवेश!