IPO: चालू वित्तवर्ष में अक्टूबर तक IPO से जुटाए 52,759 करोड़, 10 दिसंबर तक ये 4 कंपनियां दे रही बंपर कमाई का मौका, चेक करें डिटेल्स
FM Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वित्त वर्ष में अक्टूबर महीने तक देश की 61 कंपनियों ने IPO के जरिए 52,759 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 10 दिसंबर तक 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं-
IPO Status: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि इस वित्त वर्ष में अक्टूबर महीने तक देश की 61 कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिये 52,759 करोड़ रुपये जुटाए. उन्होंने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में अक्टूबर महीने तक जो 61 कंपनियां आईपीओ लेकर आईं, उनमें 34 MSME थीं. सीतारमण ने बताया कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं.
10 दिसंबर तक ओप होंगे 4 कंपनियों के आईपीओ
आपको बता दें कल से यानी 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक लगातार 4 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे. 7 दिसंबर को रेलगेन ट्रेवल (RateGain Travel) का आईपीओ खुलेगा. 8 दिसंबर को श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) का इश्यू ओपन होगा. 9 दिसंबर को मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) का आईपीओ और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) का 10 दिसंबर को ओपन होने वाला है.
35 कंपनियों के IPO 100 करोड़ रुपये से कम
वितंतमंत्री के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में 56 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए बाजार से 31,060 करोड़ रुपये जुटाए और इनमें से 27 कंपनियां एसएमई थीं. वित्त मंत्री ने लिखित उत्तर में कहा कि 61 कंपनियों में 35 कंपनियों के आईपीओ 100 करोड़ रुपये से कम थे.
Paytm को उम्मीद से ज्यादा मिला अभिदान
सीतारमण ने बताया कि इस वित्त वर्ष में आईपीओ लाने वाली कंपनियों में से 10 स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र और छह सीमेंट/निर्माण क्षेत्र की हैं. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री ने ‘वन 97 कम्युनिकेशंस’ के आईपीओ को लेकर कहा कि कंपनी को उम्मीद से अधिक अभिदान प्राप्त हुआ.
यह भी पढ़ें:
NPS: आपको भी बुढ़ापे में हर महीने चाहिए पैसा तो आज ही इस सरकारी स्कीम में शुरू कर दें निवेश, मिलेगा बड़ा फायदा...