GST को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहने पर वित्तमंत्री ने कही ये बात, हमारे संस्थानों का अनादर न करे विपक्ष
GST News: कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी लगातार जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' की संज्ञा देकर इसकी आलोचना करते रहे हैं.
GST News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) की विपक्ष द्वारा 'गब्बर सिंह टैक्स' के रूप में आलोचना किए जाने को सोचे-समझे बगैर दी गई प्रतिक्रिया बताते हुए सोमवार को कहा कि यह देश के संस्थानों का अनादर है. सीतारमण ने देश की वाणिज्यिक राजधानी में बजट के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जीएसटी के बारे में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था जीएसटी परिषद में केंद्र के साथ सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और केंद्र का निर्णयों पर सिर्फ एक-तिहाई असर रहता है.
जानें क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी लगातार जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' की संज्ञा देकर इसकी आलोचना करते रहे हैं. गांधी का कहना है कि जीएसटी की वजह से देश की आर्थिक वृद्धि में गिरावट आई है.
GST के बारे में इस तरह की प्रतिक्रिया देना गलत
इस बारे में सीतारमण ने कहा, "चाहे जो भी वजह हो, जानबूझकर या अनजाने में, जब हम अपने जिस भी एजेंडे से जीएसटी की छवि को धूमिल करते हैं तो हम उस संस्थान को छोटा कर रहे हैं जिसने सभी राज्यों को एक मंच पर लाने का काम किया है." उन्होंने कहा कि जीएसटी के बारे में इस तरह की प्रतिक्रियाओं से देश के अपने ही संस्थानों का अनादर होता है.
जनवरी में GST कलेक्शन एक लाख करोड़ के पार
आपको बता दें जनवरी 2022 में 1,38,394 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया था. ये चौथा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. दिसंबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये रहा था. नवंबर में कुल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ था.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: आपके खाते में अभी तक नहीं आए पीएम किसान के 4000 रुपये तो फटाफट करें ये काम, तुरंत पैसा होगा ट्रांसफर