Repo Rates Hike: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल में नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का फैसला नहीं, बल्कि इस निर्णय का समय हैरान करने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि फंड की लागत बढ़ने से सरकार के नियोजित बुनियादी ढांचा निवेश पर असर नहीं पड़ेगा.
4 मई को रेट्स में किया इजाफा
भारतीय रिजर्व बैंक ने गत चार मई को रेपो रेट की दर में 0.4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद यह बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया है. इसके अलावा CRR को भी 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.5 फीसदी किया गया है. रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में वृद्धि के लिए यूक्रेन युद्ध के बाद मुद्रास्फीति के बढ़े हुए दबाव और कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का हवाला दिया है.
अचानक से दरों में हुई बढ़ोतरी
सीतारमण ने एक कार्यक्रम में दरों में वृद्धि के फैसले पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक ने अचानक से दरों में इजाफा किया, जिससे सभी लोग चौंक गए. लोग सोच रहे थे कि यह काम किसी भी तरह किया जाना चाहिए था. बता दें इसका आश्चर्य इसलिए हुआ कि यह फैसला मौद्रिक नीति समिति (MPC) की दो बैठकों के बीच में हुआ.’’
सभी केंद्रीय बैंक रेट्स में कर रहे इजाफा
उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत में हुई पिछली एमपीसी बैठक में रिजर्व बैंक ने संकेत दिया था कि यह उनके लिए भी कदम उठाने का समय है. इस इजाफे के बाद दुनियाभर के प्रमुख केंद्रीय बैंकों की तरफ से भी रेट्स में इजाफा किया जा रहा है.
जानें क्या बोलीं वित्तमंत्री?
वित्त मंत्री ने कहा एक तरह से यह तालमेल में उठाया गया कदम था. ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया और अमेरिका ने भी उसी दिन दरों में बढ़ोतरी की. इस तरह मुझे आजकल केंद्रीय बैंकों के बीच अधिक समझ नजर आ रही है, लेकिन महामारी से उबरने के तरीके की समझ केवल भारत के ही लिए पूरी तरह से विशिष्ट नहीं है.’’
सस्ते में मिलेगा कच्चा तेल
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों पर उन्होंने कहा कि रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले राष्ट्र उन देशों का रुख करने लगे जिनसे भारत तेल खरीदता रहा है. इसकी वजह से भारत का कच्चे तेल आयात पर खर्च काफी बढ़ने की आशंका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जहां भी सस्ते में उपलब्ध होगा, वहां से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों को बैंक दे रहा बड़ा फायदा, अब घर बैठे मिल जाएंगी बैंक की ये सभी सुविधाएं
Ration Card: शादीशुदा लोग राशन कार्ड में कर लें ये जरूरी अपडेट, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!