वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सरकारी बैंकों के काम-काज और प्रदर्शन की समीक्षा करने वाली हैं. उनके अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रदर्शन की भी विस्तृत समीक्षा की जाएगी. 19 अगस्त को होने जा रही बैठक में पीएम आवास योजना समेत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी जायजा लिया जाएगा.


बैंकों की वित्तीय स्थिति का लिया जाएगा जायजा


सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण 19 अगस्त को पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) और रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी) के प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा करेंगी. समीक्षा में बैंकों के डिपॉजिट में वृद्धि, क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो और एसेट क्वालिटी समेत वित्तीय स्थिति के प्रमुख मानकों पर फोकस रहेगा.


डिजिटल पेमेंट के लिए विकसित भारत कार्ड


बैठक में डिजिटल पेमेंट के लिए विकसित भारत कार्ड जारी करने के बारे में भी चर्चा हो सकती है. बैड बैंक के नाम से पहचाने जाने वाली नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) के द्वारा जिन अकाउंट का अधिग्रहण किया गया है, उनकी मौजूदा स्थिति पर अपडेट के बारे में भी बैठक में चर्चा हो सकती है.


इन सरकारी योजनाओं पर होगी चर्चा


वित्त मंत्री की अगुवाई में होने जा रही अहम बैठक में कई सरकारी योजनाओं के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जा सकती है. बैठक में जिन सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा होने की उम्मीद है, उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शामिल हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण डिजिटल ट्रांजेक्शन और बैंकिंग ऑपरेशन को लेकर साइबर सिक्योरिटी के मसले पर भी जानकारियां मांग सकती हैं.


बजट के बाद पहली समीक्षा बैठक


सोमवार को होने जा रही यह समीक्षा बैठक इस कारण महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पिछले महीने पेश हुए बजट के बाद इस तरह की समीक्षा अभी नहीं हुई है. यानी 23 जुलाई को आए पूर्ण बजट के बाद यह पहली विस्तृत समीक्षा होगी. बैठक दिल्ली में होने की उम्मीद है और उसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारी व सरकारी बैंकों व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अधिकारी शामिल होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: मिनिमम बैलेंस के नाम पर बैंकों ने आपके खातों से काटे 8500 करोड़ रुपये, बस ये सरकारी बैंक नहीं वसूल रहा पेनल्टी