Prabhudas Lilladher: NDA या INDIA जिसकी भी केंद्र में बनी सरकार, इन सेक्टर्स के स्टॉक्स करेंगे कमाल
Indian Stock Market: पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव के नतीजों के अनुमान के चलते भारी उठापटक देखने को मिला था लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बाजार संभला है.
Loksabha Elections 2024: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है और तीन चरणों का चुनाव बाकी है. पहले तीन चरणों में कम मतदान होने के चलते भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते तेज गिरावट देखने को मिली थी. चौथे चरण के मतदान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अणित शाह के बयान के बाद बाजार संभला है. कम मतदान होने के बाद बाजार में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. ऐसे में प्रभुदाल लीलाधर ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक जिस भी दल के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनती है, एफएमसीजी, ऑटो, हेल्थकेयर, आईटी सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और कैपिटल गुड्स से जुड़े शेयर्स शानदार प्रदर्शन करेंगे और ये चुनावी नतीजों को देखते हुए डिफेंसिव हेज का काम करेंगे.
NDA की सरकार में इन सेक्टर्स को फायदा
प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने इंडिया स्ट्रैटजी रिपोर्ट - मैनडेट 2024 वोलैटिलिटी के लिए रहें तैयार (India Strategy Report – Mandate 2024, Brace for Volatility) नाम से लेटेस्ट रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि अगर केंद्र में एनडीए की सरकार वापस सत्ता में आती है जो इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, कैपिटल गुड्स, न्यू एनर्जी, टूरिज्म जैसे सेक्टरों का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा. कंज्यूमर, टू-व्हीलर्स और ट्रैक्टर्स वाली कंपनियों को ग्रामीण इलाकों में डिमांड बढ़ने और सामान्य मानसून का जबरदस्त फायदा मिल सकता है.
INDIA की सरकार में इन सेक्टर्स को फायदा
अपने रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर ने कहा, अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आ जाती है जो इससे मार्केट की डी-रेटिंग होगी और डिफेंस, कैपिटल गुड्स, टूरिज्म, सरकारी बैंकों, ड्रोन, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, वायर्स एंड केबल्स, प्लास्टिक पाइप्स और ईएमएस जैसे खास सेक्टर्स को फायदा होगा. प्रभुदाल लीलाधर के मुताबिक एफएमसीजी, रिटेल, टू-व्हीलर्स, एंट्री लेवल वाले पैसेंजर व्हीकल, ट्रैक्टर्स, रिटल एस्टेट, ई-कॉमर्स से जुड़े लॉजिस्टिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को इंडिया गठबंधन की नीतियों से फायदा होगा.
बाजार में है डर का मौहाल
रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बाजार में पिछले कई हफ्तों से डर का माहौल है. बाजार को 2004 के समान यूपीए को मिली हैरान करने वाली जीत के समान इस बार भी वैसे ही नतीजों की आशंका सता रही है जब सेंसेक्स में एक ही दिन में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. प्रभुदास लीलाधर ने अपने रिपोर्ट में कहा कि एनडीए की सरकार बनती है तो इंफ्रा में अडानी पोर्ट्स, एल एंडी टी, डिफेंस में एचएएल, बीईएल, बीडीएल, बीईएमएल, और सरकारी तेल कंपनियों को फायदा होगा. इंडिया एलायंस की सरकार बनी तो एचयूएल, डाबर, मैरिको, ब्रिटैनिया, वीमार्ट, रिलेक्सो, रुपा, मारुति सुजुकी, डीएलएफ जैसी कंपनियों के स्टॉक्स को फायदा होगा.
कंज्यूमर ऑटो स्टॉक्स पर ओवरवेट
प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वो कंज्यूमर स्टॉक्स जैसे एचयूएल, आईटीसी, ब्रिटैनिया, टाइटन पर ढाई सालों में पहली बार ओवरवेट है. डिलिव्हरी को ब्रोकरेज हाउस ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में शामिल किया है. हीरो मोटोकोर्प पर भी वो ओवरवेट है और मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर भी ब्रोकरेज हाउस ने अपना वेट बढ़ाया है. प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में डिमांड में सुधार का कंज्यूमर और ऑटो स्टॉक को फायदा होगा. और इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो बड़ी आबादी को लोकलुभावन चुनावी घोषणाओं के चलते ग्रामीण इलाकों में हालात में और सुधार होंगे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें