Relief From High Inflation In 2023: महंगाई के मोर्चे पर आपके लिए राहत की खबर है. 2022 में महंगाई ने आम लोगों के घर के बजट को बिगाड़ दिया था. लेकिन नए वर्ष 2023 में महंगाई के मोर्च पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. एफएमसीजी कंपनियां जिन्होंने 2022 में कई चरणों में अपने प्रोडेक्ट्स के दाम बढ़ाये थे अब उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती शुरू कर दी है. हाल के दिनों में साबुन, टूथपेस्ट और बिस्किट के दामों में कमी की शुरूआत हो चुकी है.


2 से 20 फीसदी तक दामों में कटौती
फॉर्च्युन इंडिया के मुताबिक सितंबर से एमएफसीजी कंपनियों ने अपने अलग अलग प्रोडेक्ट्स के दामों में 2 से 20 फीसदी की कटौती की है. जबकि इससे पहले एक वर्ष में इऩ कंपनियों ने 8 से 15 फीसदी तक लागत बढ़ने के चलते दाम में बढ़ोतरी की थी. दरअसल हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है तो पॉम ऑयल से लेकर अनाज की कीमतें भी घटी हैं जिसका फायदा एफएमसीजी कंपनियों ने ग्राहकों तक पहुंचाया है.


महंगे प्रोडक्ट्स से घटा सेल्स
कीमतें घटने की एक और बड़ी वजह है एफएमसीजी कंपनियों का घटता सेल्स. इन कंपनियों ने लागत बढ़ने के बाद बेहताशा दाम बढ़ा दिए थे. तब कच्चे तेल से लेकर पॉम ऑयल के दाम आसमान छू रहे थे. अनाज के दाम भी बढ़ गए थे. फॉर्च्युन इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 2022-23 की पहली में प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने के चलते एफएमसीजी कंपनियों के सेल्स में कमी आई थी और दूसरी तिमाही का भी कुछ ऐसा ही हाल था. इन कंपनियों ने सेल्स बढ़ाने के लिए त्योहारों के ठीक पहले से दाम घटाने शुरू कर दिए थे. माना जा रहा है कि दामों में कटौती का सिलसिला नए साल में भी जारी रह सकता है. कच्चे तेल के दामों में और कमी के साथ ही खाने के तेल और नई फसल आने के बाद गेंहू के दामों में भी गिरावट के आसार हैं जिसके चलते महंगाई कम होने की उम्मीद है.


कंपनियों ने घटाये दाम
एक अनुमान के मुताबिक सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल ने साबुन के दाम 15 फीसदी तक घटाये हैं तो गोदरेज कंज्यूमर ने भी 15 फीसदी तक दामों में कटौती की है. एचयूएल ने दूसरे प्रोडक्ट्स के दाम 5 से 11 फीसदी तक तो गोदरेज कंज्यूमर ने 13 से 20 फीसदी तक दाम घटाये हैं. एचयूएल और गोदरेज कंज्यूमर के बाद माना जा रहा है दूसरी एफएमसीजी कंपनियां भी दाम घटाने का फैसला ले सकती हैं.


सस्ती होगी ईएमआई!
वैसे भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा है कि नए साल में महंगाई में कमी आ सकती है तो आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास भी महंगाई घटने की उम्मीद जाहिर कर चुके हैं. महंगाई में कमी आई तो ना केवल खाने पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें सस्ती होंगी, बल्कि आपकी ईएमआई भी सस्ती हो सकती है. 


ये भी पढ़ें 


Maruti Suzuki to Hike Prices: नए साल में कार की सवारी होगी महंगी, मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का किया एलान