Multibagger Stocks: कंज्यूमर प्रोडक्ट यानी FMCG बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इमामी लिमिटेड के शेयर्स स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर  (Multibagger Stocks) साबित हुए हैं. शेयर्स में जबरदस्त तेजी के कारण कंपनी ने निवेशकों को जुलाई से सितंबर के बीच बीती तिमाही में 400 फीसदी से ज्यादा का डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान करने ने किया है. इमामी के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 20,511 करोड़ रुपये का है. आइए आपको बताते हैं कि किस तरह यह यह शेयर अपने निवेशकों के मल्टीबैगर साबित हुआ है.


पिछले एक साल में शेयर में दर्ज की गई गिरावट
आपको बता दें कि इमामी लिमिटेड (Emami Limited) के शेयर्स में पिछले एक साल में गिरावट दर्ज की गई है. यह शेयर्स एक साल में 13.35 फीसदी तक गिर चुके हैं. वहीं पिछले 6 महीने की बात करें तो इन शेयरों में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में जुलाई-सितंबर के महीने में इन शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी थी. इस कारण कंपनी ने अपने सभी शेयर्स होल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया था. कंपनी ने शेयर मार्केट में एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि एक रुपये के फेस वैल्यू ऑफ शेयर के बदले आपको 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया है.


लॉग टर्म में मल्टीबैगर साबित हुआ शेयर
वहीं इमामी लिमिटेड (Emami Limited Shares) का शेयर लॉग टर्म में अपने निवेशकों को लिए बहुत फायदे का सौदा साबित हुआ है. कंपनी सील 2002 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था.उस समय यह शेयर 5 रुपये पर था. वहीं आज 16 नवंबर 2022 की बात करें तो यह शेयर 450 के करीब पहुंच चुका है. बुधवार को यह 446 पर ट्रेंड कर रहा है. अगर आपने इस शेयर में 20 साल पहले अगर इस शेयर में 2 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो वह आज बढ़कर 98 लाख रुपये के करीब पहुंच गया होगा. ऐसे में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लॉग टर्म में करोड़पति बना दिया है.


जानें कंपनी के डिटेल्स
इमामी लिमिटेड कंज्यूमर बेस्ड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है जो FMCG कैटेगरी में आती है. यह कंपनी झंडू बाम, नवरत्न, फेयर और हैंडसम, केश किंग आदि जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी ने सितंबर में अपने तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसमें यह बताया था कि इस वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही में 807.36 करोड़ का नेट ब्रिकी हुआ है. वहीं पिछले साल इस वक्त कंपनी का सेल्स 777.1 करोड़ रुपये का है. ऐसे में एक साल में कंपनी की ब्रिकी में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह 184.18 करोड़ रुपये रहा है.


ये भी पढ़ें-


Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर जल्द बन सकती है सहमति, इस तारीख तक पूरा हो सकता है समझौता


 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)