Dividend Stock News: FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी Marico के शेयरधारकों के लिए 27 फरवरी 2024 बेहद खास रहा है. कंपनी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में डिविडेंड देने का फैसला किया है. स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. खास बात ये है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में दूसरी बार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
कितना मिलेगा डिविडेंड
मैरिको ने मंगलवार को अपने निवेशकों को 6.50 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 19 फरवरी 2024 को बोर्ड ने अपने फैसले में डिविडेंड देने की रिकार्ड डेट 6 मार्च 2024 तय की है. ऐसे में किन शेयरहोल्डर्स को इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा इसका पता 6 मार्च को चल जाएगा. शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी शेयरहोल्डर्स को दूसरे डिविडेंड का भुगतान 28 मार्च से पहले कर देगी.
दिया अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड
FMCG क्षेत्र की बड़ी कंपनी Marico ने अब तक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले भी कंपनी कई बार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. कंपनी ने 7 नवंबर 2023 को 3 रुपये, 8 मार्च 2023 को 4.5 रुपये, 4 फरवरी 2022 को 6.25 रुपये और 9 नवंबर 2021 को 3 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है. ऐसे में मंगलवार को ऐलान किया गया डिविडेंड अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है.
कंपनी में हुए हैं बड़े बदलाव-
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कंपनी ने डिविडेंड के ऐलान के साथ ही कुछ बड़े बदलाव का भी ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निखिल खट्टौ को एडिशनल डायरेक्टर के पद देने का फैसला किया है. उनका कार्यकाल 1 अप्रैल 2024 को रोटेशन के आधार पर खत्म हो रहा है. निखिल खट्टौ ने साल 2013 से स्वतंत्र निदेशक के रूप में कंपनी का कार्यभार संभाला हुआ है. 31 मार्च 2024 को उनके कार्यकाल का आखिरी दिन है. ऐसे में नॉन-इंडिपेंडेंट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में वह अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाएंगे या नहीं यह फैसला शेयरधारकों के हाथ में है.
ये भी पढ़ें-
Juniper Hotels listing: जूनिपर होटल्स की फ्लैट लिस्टिंग, शेयर में तुरंत दिखा 11 फीसदी का उछाल