ITC Share Price: बीते एक महीने से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. अडानी समूह के बाजार में लिस्टेड कंपनियों से लेकर बैंकिंग समेत कई दूसरे सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन बाजार की ऐसी एक दिग्गज कंपनी है जिसने बाजार का मूड खराब होने के बावजूद निवेशकों को निराश नहीं किया है. उस कंपनी का नाम है सिगरेट से लेकर एफएमसीजी, होटल्स और आईटी सेक्टर की कंपनी आईटीसी (ITC). 


2023 में 17 फीसदी रिटर्न 


आईटीसी का शेयर गुरुवार को ट्रेडिंग सत्र में लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. आईटीसी का शेयर 394 रुपये अपने हाई पर जा पहुंचा और बाजार बंद होने पर 1 फीसदी की तेजी के साथ 387.60 रुपये पर क्लोज हुआ है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि आईटीसी के शेयर ने निवेशकों को एक महीने में 16 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 2022 के आखिरी ट्रेडिंग दिन आईटीसी का शेयर 332 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन 2023 में शेयर ने 17 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. बीते छह महीने में आईटीसी के शेयर ने 23 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 


शानदार रहे थे तिमाही नतीजे 


आईटीसी के शेयर पर कई ब्रोकरेज इन दिनों बुलिश हैं. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी के मुनाफे में  21 फीसदी का उछाल आया है और ये 5031 करोड़ रुपये रहा है. ऑपरेशन से रेवेन्यू 17,265 करोड़ रुपये रहा है. आईटीसी के शेयर में तेजी और निवेशकों की ओर से खरीदारी की और भी खास वजह है. आने वाले दिनों में आईटीसी के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर मिल सकती है. कंपनी अपने होटल बिजनेस कारोबार के डिमर्जर पर विचार कर रही है. तो कंपनी अपनी आईटी कंपनी आईटीसी इंफोटेक के भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराये जाने की भी योजना है. बीते वर्ष ही कंपनी के चेयरमैन और एमडी संजीव पूरी ने एजीएम में इस बात के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि अब इस प्लान को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. इंडस्ट्री फिर से पटरी पर लौट चुकी है तो हम इसपर ( डिमर्जर) पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं. और जो भी शेयरहोल्डर्स के हित में होगा वो फैसला लिया जाएगा. 


आईटीसी है कई कारोबार में 


आईटीसी के पास 113 होटल से जुड़ी प्रॉपर्टीज है. अगले कुछ तिमाही में और भी होटल शुरू करने की योजना है. आईटीसी सिगरेट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. तो कंपनी एफएमसीजी कारोबार में भी है. इसके अलावा आईटीसी आईटी सेक्टर, के साथ एग्री बिजनेस, पेपरबोर्ड बिजनेस में भी है.  


ये भी पढ़ें 


Wheat-Atta Price Hike: सरकार का दावा, 3 बार ई-ऑक्शन में गेहूं बेचने पर कम हुए दाम, पर रिटेल मार्केट में अभी भी महंगा मिला रहा गेहूं-आटा