नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संकट के कारण ग्लोबल शेयर बाजारों की खराब स्थिति किसी से छुपी नहीं है. दुनियाभर के स्टॉक मार्केट बुरी तरह टूट रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार भी दिनोंदिन गिरावट के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. ऐसे हालात में निवेशक भारी चिंता में हैं क्योंकि उनकी पूंजी में लगातार कमी होती जा रही है.


भारत के शेयर बाजार में यूं तो लगभग सारे सेक्टर्स हैं जो बुरी तरह गिरावट के दौर में हैं लेकिन एक सेक्टर ऐसा है जो इस समय भी निवेशकों को कमाई करा रहा है. यहां पर हम उसी सेक्टर के बारे में जानेंगे और ये पता लगाएंगे कि क्यों इस जबरदस्त गिरावट के दौर में ये सेक्टर निवेशकों के लिए फायदे का सौदा बना हुआ है.


FMCG सेक्टर बना हुआ है फायदे का सौदा
देश में इस समय चल रहे चिंता के माहौल में भी शेयर बाजार में एफएमसीजी सेक्टर के शेयर या तो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं या उतनी गिरावट नहीं दिखा रहे हैं जो दूसरे सभी शेयरों में देखी जा रही है.
नेस्ले, एचयूएल, आईटीसी जैसे शेयरों में इस समय तेजी बनी हुई है और ये शेयर बढ़त के साथ ट्रेडिंग करते दिख रहे हैं.




  • नेस्ले के शेयर में आज 100 रुपये या 0.75 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनी हुई है और ये 14,504 से ऊपर के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

  • एचयूएल के शेयर में भी आज 100 रुपये से ज्यादा की बढ़त है और ये 5.47 फीसदी की उछाल के साथ 2048.10 रुपये पर कारोबार कर रहा ह

  • आईटीसी का शेयर भी आज 5.33 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

  • कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड का शेयर भी 2.33 फीसदी की मजबूती के साथ 1182 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है.


FMCG शेयरों में तेजी की ये है वजह
एफएमसीजी कंपनियां यानी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स के तहत रोजमर्रा के सामान की बिक्री करती है और इसमें घरों की रसोई से लेकर हर सेक्शन में काम आने वाली वस्तुएं बिकती हैं. कोरोना वायरस संकट के बाद लोग आटा, दालें, मसाले सहित घरों में काम आने वाली अन्य चीजों को इकट्ठा कर रहे हैं जिसके चलते इन कंपनियों की बिक्री बढ़ रही है. इसी का असर एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ रहा है और लगातार ऐसे शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है.


FMCG कंपनियां में रहेगी तेजी-जानकार
शेयर बाजार के जानकार मानते हैं कि एफएमसीजी कंपनियों में भी जो अच्छी कंपनियां हैं अगर उनमें निवेश किया जाए तो इसमें घाटा उठाने की संभावना कम होती है और मुनाफा कमाना आसान होता है. इस समय जब कोरोना वायरस के संकट के कारण सभी कंपनियों के शेयर गिर रहे हैं, ऐसे में भी एफएमसीजी कंपनियां तेजी दिखा रही हैं तो ये इनकी मजबूती दिखाता है.


हालांकि आज के कारोबार में थोड़ी तेजी देखी जा रही है और शेयर बाजार में कई दिनों के बाद हरे निशान में कारोबार हो रहा है लेकिन जानकारों का मानना है कि ये तेजी अभी ज्यादा टिकाऊ नहीं है. ऐसे में निवेशकों को सोच-समझकर ही और एक्सपर्ट की सलाह पर ही शेयरों में पैसा लगाना चाहिए.