Flights Delay due to Dense Fog: उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ (Cold Wave in North India) रही है. ऐसे में कोहरे की घनी चादर में आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. अकेले दिल्ली में कोहरे के कारण 100 उड़ाने प्रभावित हुई है. कल दिल्ली में कोहरे की घनी चादर छाई हुई थी. ऐसे में इस कारण 100 फ्लाइट्स के संचालन में देरी हुई है. दिल्ली में विजिबिलिटी (Low Visibility in Delhi) बेहद कम थी. ऐसे में फ्लाइट्स के ऑप्शन में दिक्कत हो रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Delhi Airport) पर में सोमवार को 10 बजे सुबह और मंगलवार को 4 बजे सुबह में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई थी. इस कारण बड़ी संख्या में फ्लाइट्स के संचालन में परेशानी हो रही है.
कई फ्लाइट्स को जयपुर किया किया डायवर्ट
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली आने वाली 5 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है. यह फ्लाइट 11 बजे दिन से लेकर रात तक की फ्लाइट्स थी. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में फ्लाइट्स और ट्रेन के संचालन में देरी देखने को मिल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक RK Jenamani ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार 1 बजे तक फ्लाइट्स के संचालन में देरी देखने को मिली है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट के लगभग सभी हिस्सों में कोहरे का प्रकोप देखने को मिला है.
21 ट्रेनें चल रही 5 घंटे की देरी से
सोमवार को स्पाइसजेट (Spicejet) की जबलपुर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था. इसके अलावा दुबई से आने वाली फ्लाइट, मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को भी जय पुरा डायवर्ट कर दिया गया था. दिल्ली एयरपोर्ट फिलहाल बहुत से फ्लाइट्स का संचालन देरी से हो रहा है क्योंकि फिलहाल एयरपोर्ट की विजिबिलिटी 50 मीटर है. वहीं 125 मीटर से कम विजिबिलिटी पर किसी फ्लाइट्स का संचालन नहीं किया जाएगा. वहीं ट्रेनों की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 5 घंटे की देरी से चल रही हैं.
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है और यह 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की आशंका है. ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों तक फ्लाइट्स और ट्रेनों के संचालन में बाधा दिख सकती है.
ये भी पढ़ें-