Fog Alert Flights and Train Delays: साल 2022 अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है और अब हम नए साल की शुरुआत करने वाले हैं. उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड (Cold Wave in North India) पड़नी शुरू हो गई है. ठंड के साथ ही अब कोहरे की चादर भी पूरे उत्तर भारत में दिखने लगी है. दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में इन राज्यों में ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशन (Train and Flight Operation Delay) में दिक्कत पेश आ रही है. आपको बता दें कि कोहरे के कारण रेलवे के यात्रियों को परेशानी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई ट्रेनें फिलहाल देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट में क्या है हाल-
आपको बता दें कि अपने यात्रियों को फ्लाइट ऑपरेशन (Flight Operation) के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि 'लो विजिबिलिटी प्रोसीजर' को दिल्ली एयरपोर्ट में लागू कर दिया गया है. इस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बिल्कुल नॉर्मल है. इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से यह अनुरोध किया है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस (Flight Status) जानने के लिए आप अपने एयरलाइंस से संपर्क करें.
आपको बता दें कि कल के मुकाबले आज दिल्ली में विजिबिलिटी (Visibility in Delhi Airport) बेहतर है. बुधवार सुबह 5:30 बजे तक सबसे कम विजिबिलिटी बठिंडा, गंगानगर, अंबाला, बरेली और वाराणसी में दर्ज की गई है, लेकिन फिलहाल भारत में फ्लाइट ऑपरेशन कोहरे के कारण प्रभावित नहीं हुआ है.
पांच दिनों में कोहरा बढ़ने की संभावना
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत (North India) में अगले पांच दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 'लो विजिबिलिटी प्रोसीजर' को 4 घंटे के लिए लागू कर दिया गया है.ध्यान देने वाली बात ये है कि कोहरे के समय फ्लाइट को रनवे खोजने में दिक्कत होती है.
रेलवे ने आज 250 ट्रेनों को किया कैंसिल
हवाई सफर के साथ ही कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. आज रेलवे ने अलग-अलग कारणों से बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट और रिशेड्यूल भी किया गया है. आज यानी 21 दिसंबर 2022 को रेलवे ने कुल 250 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कुछ ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द किया गया है. इसके अलावा ट्रेन और ट्रैक की मरम्मत और बाकी ऑपरेशन में दिक्कतों के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. इसके अलावा आज 27 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 14 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. अगर आप आज की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करके चेक कर सकते हैं-
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब यहां पर आपको रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको यहां पर पूरी लिस्ट दिए जाएगी, जिसमें आप अपनी ट्रेन का नंबर आसानी से चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-