Car Driving Tips: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में कार चलना पहले से कहीं ज्यादा महंगा हो गया है. अगर आप भी कार ऑनर हैं तो आपको कुछ ऐसे टिप्स फॉलो करने चाहिए जो कि आपका फ्यूल बचाएं.
आज हम आपको ब्रेक लगाने और क्लचिंग के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप महीने में हजारों रुपये के पेट्रोल की बचत कर सकते हैं.
बिना वजह के ब्रेक न लगाएं
- बार-बार ब्रेक लगाने से इंजन पर दवाब पड़ता है और इंजन गर्म हो जाता है.
- इंजन गर्म होने से फ्यूल कन्ज्यूम अधिक करने लगता है और बाइक का माइलेज कम हो जाता है.
- ब्रेक का इस्तेमाल तभी करें जब इसकी जरुरत हो.
हाई स्पीड ब्रेकिंग
- हाई स्पीड ब्रेकिंग से बचना चाहिए.
- लोग तेज स्पीड में चल रही कार को अचानक से रोकने के लिए ब्रेक लगा देते हैं. ऐसा करना गलत है.
- ऐसा करने से इंजन पर अचानक से काफी ज्यादा दबाव पड़ता है और गर्मी की वजह से इंजन गर्म हो जाता है. इससे माइलेज भी कम होता है.
क्लच से पहले ब्रेक प्रेस करें
- ब्रेक लगाने से पहले हमेशा क्लच प्रेस करना चाहिए।
- ऐसा करने से इंजन को रेस्ट मिलता है और कार आसानी से रुक जाती है और माइलेज भी कम नहीं होती हैं.
क्लच पूरा करें प्रेस
- आप अगर क्लच को सही तरह से प्रेस नहीं करते हैं और गियर शिफ्ट करते हैं तो इससे गियर सही तरह से बदलता नहीं है.
- ऐसा करने से आपकी कार का इंजन गर्म हो जाता है.
- कार का क्लच सही तरह से पूरा प्रेस करें और इसके बाद ही गियर शिफ्ट करें.
यह भी पढ़ें:
छोटी कार में जगह की कमी को करें दूर, ये 4 टिप्स बना देंगी अच्छा खासा स्पेस