EDLI Insurance cover: कोई भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति का हर महीने पीएफ (PF) कटता है. अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपके पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे कटते हैं तो आप भी इस नई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस सुविधा के अनुसार EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिलती है. यह सुविधा उन्हें एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के तहत मिलती है. बता दें कि इस Insurance cover में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मिल सकता है. पहले यह कवर 6 लाख रुपए का था लेकिन, अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया है.


EPFO क्या है नया नियम?
EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने मेंबर्स को जीवन बीमा की भी सुविधा देता है. यह जीवन बीमा डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत कबर होता है. इस योजना को साल 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए सितंबर के महीने में लांच किया गया था जिसमें बीमा राशि की अधिकतम सीमा 7 लाख तक कर दी गई थी.


इस बीमा कवर की खास बात यह है कि इसके लिए पीएफ खाता धारक को अलग से कोई इंश्योरेंस प्रीमियम नहीं देना होगा. बता दें कि इस बीमा योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु या दिव्यांगता के बाद उसकी पत्नी/पति या मां को जीवन यापन के लिए और बच्चों को 25 साल की उम्र तक औसत दैनिक वेतन के 90 प्रतिशत हिस्से के बराबर पेंशन के रूप में मिलता रहेगा. यह बेटियों के शादी के वक्त भी काम आ सकता है.


इस तरह करें नॉमिनेशन



  • सबसे पहले EPFO की official website पर जाएं.

  • फिर 'Services' ऑप्शन करें Click.

  • अब 'For Employees' सेक्शन पर करें Click.

  • अब आप 'E-Sewa Portal' तक पहुंच जाएंगे.

  • अब 'Manage' ऑप्शन तक पहुंचे और E-Nomination सेलेक्ट करें.

  • अब 'Yes' ऑप्शन सेलेक्ट करें और 'Add Family Details' पर जाएं.

  • अब 'Nomination Details' पर सारी जानकारी भरे और पैसों की जानकारी भी डालें.

  • अब 'Save EPF Nomination' पर Click करें.

  • अब 'E-sign' ऑप्शन में OTP आएगा.

  • अब OTP डालें (Aadhaar card number).

  • आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


PF का पैसा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में भी कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए इसका प्रोसेस


WhatsApp: कही आप भी तो नहीं यूज कर रहें इन थर्ड-पार्टी ऐप्स को, बैन हो जाएगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट