How to Change Your Bank Account Link Mobile Number: आजकल के समय में बैंकिंग करने के तरीके में बहुत बदलाव आ गया है. आजकल बैंक से जुड़े हर काम के लिए आखे से जुड़े मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि का इस्तेमाल करना हो सभी जगह बैंक अकाउंट से जुड़े खाते पर ओटीपी की आवश्यकता होती है. ऐसे में बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़ा होना बेहद जरूरी है.


इसके साथ ही आप मोबाइल नंबर की मदद से खाते में जमा किए गए पैसे और निकाले गए पैसे तो भी चेक कर सकते हैं.लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि खाते से जुड़ा सिम बंद हो गया है या उसमें नेटवर्क की समस्या रहती है तो बैंक खाते से जुड़े नंबर को बदलना पड़ता है.  


ऐसा न करने पर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी रिसीव नहीं होती है. ग्राहकों की इस समस्या को दूर करने के लिए देश के सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाते से जुड़े नंबर को बदलने की सुविधा देता है. आप नेट बैंकिंग या एटीएम की मदद से अपना खाते से लिंक मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उस प्रोसेस के बारे में-


एसबीआई खाते (SBI) में इस तरह चेंज करें अपना मोबाइल नंबर
-अगर आप SBI के अकाउंट होल्डर हैं और अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां पर्सनल डिटेल का ऑप्शन चुनें.
-इसके बाद अपना पासवर्ड दर्ज करें.
-यहां आपको खाते से लिंक मोबाइल नंबर चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा.
-Change Mobile Number ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगा.
-यहां आपको Create Request, Cancel Request और Status ऑप्शन.
-यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
-इसके बाद एक मैसेज आएगा जिसमें सही मोबाइल नंबर को कंफर्म करना होगा.
-आगे फिर एक स्क्रीन खुलेगी.
-यहां आप मोबाइल ओटीपी, एटीएम के जरिए Request और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अप्रूवल मिलेगा.
-किसी एक तरीकों को सेलेक्ट करके आप इसे कंफर्म कर दें.


ये भी पढ़ें-


Business Idea: छोटे निवेश में शुरू करें बनाना चिप्स का बिजनेस, कम समय में होगा बड़ा मुनाफा


बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, 50% तक कम होगा खर्च