Health Insurance: फैमिली के लिए सही हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के लिए ये रहीं टिप्स, होगी लाखों की बचत
Health Insurance Buying Tips: अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. इससे आपको लाखों रुपये बचाने में मदद मिलेगी.
Health Insurance Buying Tips: बदलते वक्त के साथ हेल्थ इंश्योरेंस एक जरूरी वित्तीय सुरक्षा बन चुका है. आपको और आपके परिवार को किसी भी बीमारी से होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना बहुत आवश्यक है. कोविड-19 के बाद से भारत में लोगों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस की मांग बढ़ी है. मगर, कई बार लोग हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं. अगर आप भी पहली बार अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान में रखना जरूरी है. इससे आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अच्छी बचत भी कर पाएंगे.
1. परिवार की जरूरतों के हिसाब से खरीदें पॉलिसी
एक परिवार में सभी उम्र के लोग होते हैं. अगर आपके परिवार में बुजुर्ग भी शामिल है तो हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते वक्त आपको और कई बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है. हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते वक्त परिवार के सदस्यों के उम्र, मेडिकल कंडीशन जैसी बातों को ध्यान में रखकर ही पॉलिसी का चुनाव करें.
2. कवरेज और बजट का रखें ध्यान
कई बार लोग पॉलिसी खरीदते वक्त बीमारी की कवरेज और कॉस्ट के बीच बैलेंस बनना भूल जाते हैं. ध्यान रखें कि आपकी जितनी जरूरत हो उस तरह की पॉलिसी का ही चुनाव करें. कोशिश करें की अलग-अलग कंपनियों के प्रीमियम को कंपेयर करें. देखें की लंबी अवधि में किस पॉलिसी का चुनाव करने पर आपको बचत का लाभ मिल सकता है.
3. कंपनी के नेटवर्क की करें जांच
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले सबसे पहले जांच करें कि उस कंपनी का नेटवर्क कितना अच्छा है. इसके साथ ही कंपनी किन-किन हॉस्पिटल में कितनी राशि तक कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ दे रहा है यह चेक करना भी आवश्यक है.
4. एडिशनल बेनिफिट पर दें ध्यान
कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को मैटरनिटी केयर के अलावा मेंटल हेल्थ केयर और कई अलग-अलग तरह की थेरेपी का लाभ देती है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है कि कौन-कौन सी कंपनियां ग्राहकों को अधिक से अधिक अतिरिक्त लाभ दे रही हैं.
5. रूटीन चेकअप भी हो कवर
फैमिली के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव करते वक्त इन बात का ध्यान रखें कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी में रेगुलर हेल्थ चेकअप का कवरेज भी आपको मिले. कई हेल्थ बीमा कंपनियां ग्राहकों को रूटीन चेकअप कवरेज का लाभ भी देती है. ऐसे में इस तरह की कंपनियों का चुनाव करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है.
6. लचीले भुगतान विकल्प वाली कंपनियों का करें चुनाव
कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को लचीला पेमेंट विकल्प देती है. ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार तिमाही या छमाही के आधार पर पेमेंट विकल्प को चुन सकते हैं. पॉलिसी खरीदने के बाद आप साल में एक बार अपनी पॉलिसी का रिव्यू जरूर करें कि पॉलिसी आपके पैसों की बचत कर रही है या नहीं.
ये भी पढ़ें
Money Rules Changing: 1 मई से बदलेंगे पैसों से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ने वाला है सीधा असर