FOMC Meeting: शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता काफी अहम रहा है और इसके अलावा इस हफ्ते का केवल एक कारोबारी दिन बचा है. परसों यानी 18 मार्च को होली के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे लेकिन आज की रात अमेरिकी बाजारों से आई फेडरल रिजर्व की बैठक की खबर से कल स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उठापठक रहेगी.
आज एफओएमसी बैठक के परिणाम का इंतजार
दरअसल ग्लोबल बाजार के सहभागियों को एफओएमसी बैठक के परिणाम का इंतजार है. बाजार के कारोबारियों को ब्याज दर में चौथाई फीसदी की वृद्धि किये जाने की उम्मीद है. फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि से डॉलर मजबूत हुआ है.
आज फिर रुपये में गिरावट, ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद से डॉलर मजबूत
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच विदेशी मुद्रा की सतत निकासी के चलते रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी जा रही है. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली से रुपये पर दबाव बढ़ गया. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अनिश्चितता और बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने की संभावना ने रुपये पर दबाव बनाये रखा.
ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त की उम्मीद
16 मार्च यानी आज रात FOMC के बैठक के नतीजों की घोषणा की जाएगी. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है. फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की बैठक के नतीजे 16 मार्च को आएंगे. कच्चे तेल की कीमतें और विदेशी निवेशकों का रुख भी भारतीय बाजारों के लिए अहम रहेगा. होली के मौके पर शुक्रवार यानी 18 मार्च को बाजार बंद रहेंगे जिसके चलते फेडरल रिजर्व के फैसलों का असर आने में अगले हफ्ते तक का समय लगेगा.
ये सप्ताह कम कारोबारी सत्र वाला रहेगा पर अहम नतीजे दिखाएगा
इस हफ्ते थोक महंगाई दर, खुदरा महंगाई दर के नतीजे आए और आज एफओएमसी बैठक के नतीजे आएंगे. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजे कल सुबह काफी हद तक एशियाई शेयर बाजारों पर असर डालेंगे और घरेलू शेयर बाजार पर भी इनका प्रभाव देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें
ATF Price Hike: एटीएफ के दामों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी, 1 लाख 10 हजार ₹ किलोलीटर से भी ज्यादा हुए दाम
Gold Silver Prices: आज फिर घट गए सोने के दाम, जानें कितने सस्ते हुए हैं आज गोल्ड और सिल्वर