Raghuram Rajan On Jobs: पूर्व आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन बोले, भारत में है जॉबलेस ग्रोथ!
Raghuram Rajan Update: रघुराम राजन ने कहा कि भारत 10 साल पहले की तुलना में अब एक कम उदार लोकतंत्र ( Liberal Democracy) है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
Raghuram Rajan On Jobless Growth: आरबीआई (RBI) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने देश के आर्थिक विकास ( Economic Growth) के साथ रोजगार के अवसर ( Employment Oppurtunities) नहीं बढ़ने को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जो आर्थिक विकास हासिल किया गया है ये एक जॉबलेस ग्रोथ ( Jobless GRowth) है. इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत 10 साल पहले की तुलना में अब एक कम उदार लोकतंत्र ( Liberal Democracy) है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रघुराम राजन ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए रोजगार सृजन सबसे जरुरी है. हम नहीं चाहते कि सभी सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर या कंसलटेंट बने. लेकिन हम बेहतर रोजगार के अवसर चाहते हैं. दरअसल आरबीआई के पूर्व गर्वनर ने पहले ही आगाह करते हुए कहा है कि भारत अपने युवाओं को शिक्षित करने की क्षमता का निर्माण नहीं करके उन्हें दवा जैसे पाठ्यक्रमों के लिए विदेश जाने के लिए मजबूर कर रहा है.
उन्होंने यह भी कहा है कि भारत को मैन्युफैकचरिंग सेक्टर के नेतृत्व वाले विकास के चीन मॉडल का आंख मूंदकर पालन करने के बजाय सेवाओं पर ध्यान देना चाहिए. जैसे कि अच्छे डॉक्टरों जैसी सेवाएं जिन्हें विदेशों में बेचा जा सके.
रघुराम राजन ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास के आंकड़े अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है. लेकिन हमारी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए देश को और विकास की जरुरत है. उन्होंने कहा कि देश में सभी के लिए रोजगार सृजन करने के लिए कोई शार्टकट नहीं है. हमें अपने लोगों का कैशल विकास पर ध्यान देना होगा जिसके बाद खुद रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
ये भी पढ़ें