Swiggy IPO: कब आएगा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ? जानें क्या है पूरा प्लान
Swiggy IPO: दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने आईपीओ पर काम करना शुरू कर दिया है. आठ इंवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत कर रही है और जल्द ही इसपर कोई फैसला ले सकती है.
![Swiggy IPO: कब आएगा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ? जानें क्या है पूरा प्लान Food Delivery firm Swiggy start work on IPO aims listing on 2024 know details Swiggy IPO: कब आएगा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ? जानें क्या है पूरा प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/e3897eec65d105952d36973d65807f691693025569058279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swiggy IPO: भारत की बड़ी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग को लेकर लंबे वक्त से चर्चा हो रही है. अब इस आईपीओ को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी साल 2024 तक बाजार में अपना आईपीओ ला सकती है. कंपनी काफी समय से आईपीओ (Swiggy IPO) लाने पर विचार कर रही है, लेकिन मार्केट में हो रही उठापटक के कारण उसने कुछ वक्त के लिए अपने प्लान पर लगाम लगा दिया था.
कंपनी ने 8 बैंकों से शुरू कर दी बातचीत
इकोनॉमिक टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईपीओ लाने के लिए अपने वैल्यूएशन के लिए बैंकों से बात कर रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि स्विगी ने साल 2022 में आखिरी बार मार्केट से फंड जुटाया था. उस समय कंपनी का वैल्यूएशन 10.7 अरब डॉलर था. मगर मार्केट के बुरे हालात और बाकी खस्ताहाल होते भारतीय स्टार्टअप को देखते हुए कंपनी ने अपने आईपीओ के प्लान को कुछ दिन के लिए टाल दिया था, लेकिन अब एक बार फिर स्विगी के आईपीओ को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है.
आईपीओ के प्लान पर काम करते हुए कंपनी ने आठ इंवेस्टमेंट बैंकरों से सितंबर 2023 में बातचीत शुरू करने का फैसला किया है. इन इंवेस्टमेंट बैंकों में जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन एंड सर्टेनली जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल है.
कब तक आएगा आईपीओ
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ को लेकर लगातार काम कर रही है और इसके लिए अलग-अलग बैंकों से बात कर रही है. अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक होता है तो कंपनी का आईपीओ जुलाई से सितंबर 2024 के बीच आ सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि स्विगी की कोशिश है कि उसे आईपीओ में 10.7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मिल सके. मगर आगे कंपनी कितनी कीमत तय करती है यह अभी साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)