Zomato Maternity Insurance Plan: देश के बड़े ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने महिला डिलीवरी पार्टनर्स को गिफ्ट देते हुए मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान (Zomato Maternity Insurance Plan) की सुविधा शुरू की है. कंपनी ने प्लान पेश करते हुए दावा किया है कि इस बीमा योजना के जरिए वह अपनी फीमेल डिलीवरी साथियों को प्रेगनेंसी, बच्चे के जन्म और उससे संबंधित खर्च को उठाएगी. इससे उन्हें पूरी गर्भावस्था के दौरान वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.
इंश्योरेंस प्लान में मिलेगी यह सुविधाएं
जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस तरह का प्लान पेश करके हम गिग वर्कर्स को गर्भावस्था के दौरान वित्तीय मदद प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बिजनेस को आगे बढ़ाने में हमारे डिलीवरी पार्टनर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में हम अपनी महिला पार्टनरों को इस बीमा का लाभ देकर उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं.
जोमैटो मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान के तहत मिलेगी यह सुविधाएं
मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान के जरिए महिला डिलीवरी पार्टनर को लाभ देने के लिए जोमैटो ने ACKO के साथ साझेदारी की है. इस इंश्योरेंस का लाभ उन महिला डिलीवरी पार्टनरों को मिलेगा जिन्हें प्लेटफॉर्म से जुड़े 60 दिन से अधिक का वक्त हो गया है और जिन्होंने 1000 से अधिक डिलीवरी के आंकड़े को पूरा कर लिया है.
इस इंश्योरेंस प्लान के जरिए कंपनी दो बच्चों के सामान्य या सिजेरियन डिलीवरी के खर्च को कवर करेगी. इसके साथ ही इसमें मिसकैरेज या अबॉर्शन जैसे प्रेगनेंसी से जुड़ी समस्याओं को जोड़ा गया है. इस इंश्योरेंस बीमा के जरिए कंपनी अपनी महिला डिलीवरी पार्टनरों को सामान्य बर्थ पर 25,000 रुपये, सिजेरियन के लिए 45,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर दे रही है. वहीं अबॉर्शन और मिसकैरेज के मामले में महिलाओं को 40,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-