Inflation: गर्मी बढ़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़े, इस साल रिटेल महंगाई दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान- क्रिसिल
Crisil Estimate for Inflation: क्रिसिल के मुताबिक समक्ष खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर एक बड़ी चुनौती है. पारा चढ़ने से गेहूं, मूंगफली, बाजरा और आम जैसी फसलों पर असर पड़ा है और ये चिंताजनक है.
Crisil: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा है कि देश में 2022 की शुरुआत में पारा चढ़ना खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी का प्रमुख घरेलू कारण रहा है. एजेंसी ने 2021-22 के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर दबाव को देखते हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर 2022-23 में 6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6.7 फीसदी के अनुमान से कुछ अधिक है.
आरबीआई महंगाई दर में वृद्धि का प्रमुख कारण रूस-यूक्रेन युद्ध और उससे कमोडिटी के दाम में तेजी को बताता रहा है. महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर (दो से छह फीसदी) के ऊपर बनी हुई है. फिलहाल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं की हिस्सेदारी 39 फीसदी है.
क्या है क्रिसिल की रिसर्च रिपोर्ट में
क्रिसिल रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा, "खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर का मुख्य कारण सप्लाई की कमी है. आपूर्ति कम होने की वजह रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ घरेलू स्तर पर गर्मी का अचानक से बढ़ना है." रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 6.8 फीसदी रहेगी. यह खाद्य महंगाई दर के सात फीसदी के स्तर पर रहने के अनुमान पर आधारित है.
गर्मी बढ़ने का कई फसलों पर असर आया
रिपोर्ट के मुताबिक मौद्रिक नीति समिति के समक्ष खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर एक बड़ी चुनौती है. गर्मी के बढ़ने से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में औसत तापमान 122 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गया था. पारा चढ़ने से गेहूं, मूंगफली, बाजरा और आम जैसी फसलों पर असर पड़ा है.
क्रिसिल ने कहा, ‘‘लू चलना प्रमुख घरेलू कारण है जिससे इस साल खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़े हैं. यह 2020 के आरबीआई के एक अध्ययन की ओर संकेत देता है. इसमें कहा गया है कि खाद्य महंगाई दर पर जलवायु परिवर्तन का व्यापक आर्थिक प्रभाव पिछले दो दशकों में भारत के लिए सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण रहा है.’’
ये भी पढ़ें
Vande Bharat Train: 15 अगस्त तक ट्रैक पर दौड़ेगी तीसरी वंदेभारत ट्रेन, देखें क्या है प्लानिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)