Swiggy: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) की पिछले कुछ सालों में लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. अगर लोगों को घर में खाना बनाने का मन नहीं होता है तो वह केवल एक क्लिक के जरिए अपने घर पर इन फूड डिलीवरी ऐप्स से खाना मंगवा लेते हैं. आपने भी इन ई-कॉमर्स फूड डिलीवरी ऐप्स का इस्तेमाल कभी न कभी किया ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्यक्ति ने शादी के एक बड़े इवेंट के लिए ही खाना फूड डिलीवरी ऐप से ऑर्डर किया है. अगर आपको भी इस बात को सुनकर हैरानी हुई है तो बता दें कि यह बिलकुल सच है.


सगाई का पूरा खाना Swiggy से किया ऑर्डर


आमतौर पर लोग सगाई और शादी जैसे कार्यक्रमों के लिए हलवाई या केटरर खाना बनाते हैं, लेकिन दिल्ली के एक कपल ने अपनी सगाई में हलवाई या पारंपरिक कैटरिंग के बजाय एक अनोखा रास्ता अपनाया है. कपल ने अपने सगाई समारोह में मेहमानों के लिए स्विगी के जरिए खाना ऑर्डर किया है. इस सगाई समारोह में शामिल हुए गेस्ट ने इस फंक्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है सगाई फंक्शन के लिए एक तंबू लगा है जिसमें टेबल पर स्विगी के कई खाने के बॉक्स रखे हुए हैं. वहीं स्विगी की टीशर्ट पहने एक डिलीवरी पार्टनर भी खड़ा नजर आ रहा है. इस तस्वीर को Susmita नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दिल्ली का एक कपल है जिसने अपने सगाई के फंक्शन के लिए पारंपरिक हलवाई या कैटरिंग कंपनी को हायर करने के बजाय स्विगी से खाना मंगवाना सही समझा. एक्स पर यूजर द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट वायरल हो गया है और लोग इसपर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.






कंपनी ने भी मौके को जमकर भुनाया


इस पोस्ट को देखने के बाद स्विगी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस फोटो को शेयर किया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने लिखा कि हमारे क्रेजी डील्स का इस्तेमाल इन लोगों से बेहतर किसी ने नहीं किया है. इसके साथ ही कंपनी ने मजाकिया अंदाज में कपल को शादी का खाना भी उनसे ही मंगवाने का ऑफर दे दिया. कंपनी ने इस फोटो के जरिए अच्छी मार्केटिंग का मौका लपक लिया और इस बात को भुनाने की कोशिश की कि वह बड़े ऑर्डर को पूरा करने में सक्षम है. 


ये भी पढ़ें


Indexation: नहीं बढ़ेगा प्रॉपर्टी पर टैक्स! बजट में बढ़े एलटीसीजी और इंडेक्सेशन को लेकर सरकार ने दे दी राहत