Footballer Pele Net Worth: 'किंग ऑफ फुटबॉल' के नाम मशहूर मशहूर पेले छोड़ गए 100 मिलियन डॉलर की बेशुमार दौलत
Pele Net Worth: फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले ने मैदान में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये, साथ ही उनकी संपत्ति में अधिकांश पैसा उनके फुटबॉल करियर के बाद आया. जानिए पेले अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए है.

Footballer Pele Net Worth : 'किंग ऑफ फुटबॉल' के नाम से मशहूर ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले (Footballer Pele) अब हमारे बीच में नहीं रहे है. पेले का निधन 29 दिसंबर 2022 को कोलन कैंसर जैसी घातक बीमारी के चलते 82 साल की उम्र में हुआ है. पेले जैसा सम्मान शायद ही दुनिया के किसी फुटबॉलर को मिला होगा. वह किसी टीम के लिए 3 फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले फुटबॉलर रहे है. उन्होंने ब्राजील के लिए 4 विश्व कप खेले. पेले की बेटी ने केली नैसिमिंटो ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. पेले अपने जमाने के सबसे महंगे फुटबॉलर खिलाड़ी रहे. इस खबर में हम आपको उनकी बेशुमार संपति के बारे में बताने जा रहे है. आखिर वो अपने पीछे कितना पैसा छोड़ गए.
100 मिलियन डॉलर के मालिक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले अपने पीछे करीब 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ गए हैं. उन्हें अब तक का सबसे महान फुटबॉलर का ख़िताब मिला है. वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट रहे.
कई नामों से थे मशूहर
पेले का जन्म 23 अक्टूबर, 1940 को ब्राजील के मिनास गेराइस में हुआ था. उनका पूरा नाम एडसन एरंटेस डो नासिमेंटो था. पेले फुटबॉल के मैदान में नए कीर्तिमान बनाते गए उन्हें 'ब्लैक पर्ल', 'किंग ऑफ फुटबॉल', 'किंग पेले' जैसे कई सारे नाम उन्हें मिलते चले गए. उनकी संपत्ति में अधिकांश पैसा उनके फुटबॉल करियर के बाद ही आया.
अखबारों की रद्दी का गोला बनाकर खेले
फुटबॉल की दुनिया में ब्राजील को टॉप पर पहुंचाने वाले पेले का शुरुआती जीवन काफी संघर्ष भरा था. एक गरीब परिवार में जन्मे पेले को बचपन से ही फुटबॉल का शौक था. फुटबॉल और किट खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. साओ पाउलो की सड़कों पर वो अखबारों की रद्दी का गोला बनाकर खेलते थे. पेले ने चाय की दुकानों में काम किया. लीग मैचों में करीब 650 और सीनियर मैचों में 1281 गोल दागने वाले पेले अपने जज्बे के दम पर फुटबॉल की दुनिया के किंग बन है.
कई कंपनी के ब्रांड से जुड़ा
फुटबॉल के साथ-साथ कई मशहूर ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए पेले ने खूब दौलत कमाई. पेले की सालाना कमाई करीब 14 मिलियन डॉलर हुआ करती थी. पेले ने Visa और Mastercard के साथ काम किया, तो वहीं वे Puma जैसे शू-ब्रांड के साथ भी रहे. उन्होंने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर खूब पैसा कमाया. उन्हें 1992 में पारिस्थितिकी और पर्यावरण के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के रूप में नामित किया गया था, जबकि 1994 में यूनेस्को सद्भावना राजदूत नॉमिनेट किया था.
यह भी पढ़ें
QR Code Payment: एनपीसीआई की साझेदारी का असर, अब यूरोप में जमकर करें UPI और RuPay पेमेंट का इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

