देश में हर नौकरीपेशा व्यक्ति (Salaried Person) को हर महीने अपनी सैलरी में से एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) यानी पीएफ में जमा करना होता है. पीएफ अकाउंट में जमा पैसा हर व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट (Retirement Plan) और बुरे वक्त का सबसे बड़ा आर्थिक सहारा होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सभी खाताधारकों को पासबुक एक्सेस करने की ऑनलाइन सुविधा देता है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से बहुत से खाताधारक ऑनलाइन अपने पासबुक का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इसका कारण है कि उन्होंने अभी तक ई-नॉमिनेशन फाइल (E-Nomination Filing) करने को प्रोसेस को पूरा नहीं किया है.
ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया के द्वारा हर खाताधारक को अपने पीएफ अकाउंट (EPF Account) के लिए एक नॉमिनी का नाम डालना डालना होता है. अपने अकाउंट में नॉमिनी डालते वक्त खाताधारक को उसकी पूरी जानकारी भी फील करनी होती है. अगर आप अपने पीएफ खाते के पासबुक पर एक्सेस पाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
पीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन करना इसलिए है जरूरी
EPFO में ई-नॉमिनेशन (E-Nomination Process) करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे खाताधारक की मृत्यु होने की स्थिति में पैसों का क्लेम लेना बहुत आसान हो जाता है. खाताधारक ने जिसे भी नॉमिनी बनाया है वह आसानी से खाते से पैसे निकाल सकता है. बिना नॉमिनेशन के खाताधारक की मृत्यु होने पर पैसे निकालने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में खाताधारक के सभी उत्तराधिकारियों में पैसे बराबर मात्रा में बंटते हैं. इसलिए हर व्यक्ति को अपने खाते में एकर नॉमिनी जरूर फील करना चाहिए. आप अपने किसी रिश्तेदार को आसानी से नॉमिनी बना सकते हैं.
ये है ई-नॉमिनेशन का आसान प्रोसेस-
- अगर आप अपने खाते में ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल बेवसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर क्लिक करें.
- इसके बाद Services ऑप्शन चुनें.
- अपना UAN नंबर और पासवर्ड (Password) डालकर Login करें.
- नॉमिनेशन ऑप्शन में जाकर नॉमिनी का आधार नंबर, नाम, DOB, एड्रेस आदि मेंशन करें.
- Save EPF Nomination ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Post Office की इस स्कीम में छोटे निवेश से पाएं बड़ा फायदा, टैक्स छूट का भी मिलेगा फायदा