काम की खबर: भूल कर भी न डालें गलत IFSC कोड, हो सकता है ये नुकसान
अगर दूसरे बैंक का IFSC डाल दिया तो संभव है कि पैसा गलत अकाउंट में चला जाएगा.
![काम की खबर: भूल कर भी न डालें गलत IFSC कोड, हो सकता है ये नुकसान For money transaction by bank apps, always fill right IFS Code काम की खबर: भूल कर भी न डालें गलत IFSC कोड, हो सकता है ये नुकसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/18172125/online.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की वजह से मिनटों से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना अब काफी आसान हो गया है. ऑनलाइन ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए हर बैंक ने अपने-अपने एप डेवलप किए हैं. इनकी मदद से पैसा एक खाते से दूसरे खाते में तुरंत ट्रांसफर हो जाता है. इन ऐप से ट्रांजेक्शन करते वक्त बेनिफिशियरी नेम (जिन्हें आप पैसा भेजना चाहते हैं), उनका अकाउंट नंबर और उनके बैंक का IFSC यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड एड करना पड़ता है. लेकिन यह बेहद जरूरी है कि अकाउंट नंबर और IFSC डालने के वक्त काफी सावधानी बरतें. हर बैंक ब्रांच का अलग IFSC होता है.
सावधानी से भरें पैसा पाने वाला का अकाउंट नंबर
ऐप से ट्रांजेक्शन करते वक्त IFSC भरने के मामले में काफी सावधानी बरतें. हालांकि गलत कोड डाल दिया तो ट्रांजेक्शन संभव है. लेकिन शर्त ये है कि अकाउंट नंबर और नाम ठीक हो. अगर अकाउंट नंबर ठीक है तो पैसा पहुंचने में गड़बड़ी गुंजाइश नहीं होती.
लेकिन अगर दूसरे बैंक का IFSC डाल दिया तो संभव है कि पैसा गलत अकाउंट में चला जाए. हालांकि यह तभी संभव है जब आप बेनिफिशियरी के बैंक के ब्रांच के बदले किसी दूसरी बैंक के बांच्र का IFSC डाल दें. हालांकि यह तभी संभव है जब दोनों बैंकों के कस्टमर्स का अकाउंट नबंर एक ही हो. इसकी संभावना कम रहती है.इसलिए, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान यह ध्यान रखना होता है कि बेनिफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और IFSC ठीक से भरा हो. बगैर किसी अड़चन के पैसा बेनिफिशियरी तक पहुंच जाए इसके लिए जरूरी है कि सारे डिटेल सही भरे हुए हों. अगर इनमें से किसी भी जानकारी में कोई गलती होती है तो ट्रांजेक्शन कैंसल हो सकता है फिर गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)