Forbes Billionaires List: फोर्ब्स की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 9 अरबपति अमेरिका से, नंबर वन पर है ये रईस
Forbes Billionaires List: दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में 9 अरबपति कारोबारी ऐसे हैं जो अमेरिका से हैं. जानें टॉप 10 में से इकलौता कौन सा बिजनेसमेन है जो USA से जुड़ा हुआ नहीं है.
![Forbes Billionaires List: फोर्ब्स की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 9 अरबपति अमेरिका से, नंबर वन पर है ये रईस Forbes Billionaires List know who is richest Person of World and 9 out of 10 are from USA Forbes Billionaires List: फोर्ब्स की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 9 अरबपति अमेरिका से, नंबर वन पर है ये रईस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/12/23223805/forbes-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Forbes Billionaires List: फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में दुनिया के टॉप के अमीरों की नेटवर्थ, उनकी संपत्ति में हुए फायदे-नुकसान के बारे में जानकारी दी जाती है. इस समय फोर्ब्स के टॉप 10 रईसों की लिस्ट में से 9 अरबपति ऐसे हैं जो अमेरिका से हैं. इस समय अमेरिका की अर्थव्यवस्था में काफी हलचल देखी जा रही है और हाल ही में यूएस की इकोनॉमी शटडाउन से बच गई है. हालांकि दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की सूची में तो अमेरिकी अरपबतियों का ही दबदबा देखा जा रहा है.
कौन है दुनिया का नंबर वन रईस
1. एलन मस्क
इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के पहले नंबर के रईस हैं. इनके पास 6 कंपनियां हैं जिनमें रॉकेट प्रोड्यूसर स्पेसएक्स और टनलिंग स्टार्टअप बोरिंग कंपनी के नाम शामिल हैं. एलन मस्क की उम्र 52 साल है और फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक मस्क की कुल नेटवर्थ 249.9 बिलियन डॉलर है. ये अमेरिका के टेक्सास से हैं.
2. बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड कंपनी
बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड कंपनी के नाम दुनिया के दूसरे नंबर के रईस का तमगा है. 74 साल के बर्नार्ड अर्नाल्ट 182.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और ये फ्रांस से हैं.
3. जेफ बेजोस
59 साल के जेफ बेजोस ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के फाउंडर हैं और इनके पास कुल 147.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है. जेफ बेजोस अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन से हैं.
4. लैरी एलिसन
ऑरेकल के मालिक लैरी एलिसन 134.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के मालिक हैं. 79 साल के लैरी एलिसन अमेरिका के कैलिफोर्निया से हैं.
5. वॉरेन बफे
वॉरेन बफे के पास इस समय 114.9 बिलियन की संपत्ति है और ये बार्कशायर हाथवे के मालिक हैं. वॉरेन बफे 93 साल के हैं और अमेरिका के नेबरास्का से हैं.
6. लैरी पेज
लैरी पेज दुनिया के छठे सबसे अमीर इंसान हैं और 111.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. 50 साल के लैरी पेज का नाम गूगल से जुड़ा है और ये अमेरिका के कैलिफोर्निया से हैं.
7. बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 67 साल के हैं और दुनिया के 7वें सबसे बड़े अमीर हैं. 107.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक बिल गेट्स अमेरिका के वॉशिंगटन से हैं.
8. सर्गी ब्रिन
सर्गी ब्रिन दुनिया के 8वें नंबर के रईस हैं और इनकी उम्र 50 साल है. सर्गी ब्रिन के पास इस समय 107 बिलियन डॉलर की दौलत है और ये अमेरिका के कैलिफोर्निया से हैं.
9. मार्क जकरबर्ग
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं और इनकी उम्र 39 साल है. मार्क अमेरिका के कैलिफोर्निया से हैं.
10. स्टीव बाल्मर
स्टीव बाल्मर दुनिया के 10वें सबसे बड़े धनवान कारोबारी हैं और इनकी उम्र 67 साल है. 96.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ ये अरबपति टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं और अमेरिका के कैलिफोर्निया से हैं.
ये भी पढ़ें
SEBI News: सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने म्यूचुअल फंड को बताया बाजार में निवेश का बेहतर जरिया, बोलीं -हमें लाखों इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की है दरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)