दुनिया भर के अरबपतियों (Billionaires) की संपत्तियों पर नजर रखने वाली फोर्ब्स ने एक दिलचस्प लिस्ट (Forbes list) साझा की है. यह लिस्ट है वैसे स्टार्टअप फाउंडर्स की, जिन्होंने पिछले कुछ महीने के दौरान अरबों डॉलर की दौलत गंवा दी. इस लिस्ट में कुल 44 स्टार्टअप फाउंडर्स को शामिल किया गया है, जिन्हें पिछले एक साल के दौरान 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है.


इस लिस्ट में एफटीएक्स के सैम बैंकमैन फ्रायड (FTX's Sam Bankman Fried), रिवॉल्ट के निक स्तोरोन्सकी (Nik Storonsky of Revolut), कैनवा के क्लिफ ओब्रेच्ट (Cliff Obrecht of Canva) और भारतीय एडुटेक स्टार्टअप बायजुज (Byju's) के बायजु रवींद्रन (Byju Raveendran) व दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath) जैसे नाम शामिल हैं. इन्होंने बीते एक साल के दौरान अपनी आधी से ज्यादा संपत्ति गंवा दी. फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, साल भर पहले इन स्टार्टअप फाउंडर्स की कुल नेटवर्थ जितनी थी, वह अब करीब 96 बिलियन डॉलर कम हो चुकी है.


रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वालों में सैम बैंकमैन फ्रायड, गैरी वांग (Gary Wang) और बैरी सिलबर्ट (Barry Silbert) शामिल रहे. इन तीनों की संपत्ति घटकर लगभग जीरो हो गई. इसी तरह ऑनलाइन पेमेंट स्टार्टअप चेकआउट डॉट कॉम (Checkout.com) के गुलियामे पाउसेज (Guillaume Pousaz) की संपत्ति 69 फीसदी गिरकर 7.2 बिलियन डॉलर रह गई. वहीं निक स्तोरोन्सकी (Nik Storonsky) को 54 फीसदी नुकसान हुआ और नेटवर्थ घटकर 3.3 बिलियन डॉलर पर आ गई.


लिस्ट में शामिल करीब 12 स्टार्टअप फाउंडर्स का हाल तो ऐसा बुरा हुआ कि वे अब अरबपतियों की लिस्ट का हिस्सा भी नहीं रह पाए. इनमें सैम बैंकमैन फ्रायड, गैरी वांग और बैरी सिलबर्ट की संपत्ति लगभग 100 फीसदी स्वाहा हो गई. स्वीडन की बाय नाउ, पे लेटर (Buy Now Pay Later) स्टार्टअप क्लार्ना (Klarna) के सेबेस्टियन सिएमिआत्कोव्सकी (Sebastian Siemiatkowski) और विक्टर जैकबसन (Victor Jacobsson) की संपत्ति में 85 फीसदी की गिरावट आई. वहीं ओपन सी (Open Sea) के एलेक्स अतल्ला (Alex Atallah) व डेविन फिन्जर (Devin Finzer) की नेटवर्थ में 69 फीसदी की गिरावट आई.


फोर्ब्स की इस लिस्ट में भारत से भी दो स्टार्टअप फाउंडर्स के नाम शामिल हैं. भारतीय एडुटेक स्टार्टअप बायजुज के लिए बीते कुछ महीने ठीक नहीं रहे हैं. इसका असर बायजुज के संस्थापकों बायजु रवींद्रन (Byju Raveendran Networth) और दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath Networth) की नेटवर्थ पर हुआ है. अब इनकी नेटवर्थ 31 फीसदी कम होकर 2.5 बिलियन डॉलर रह गई है.