India Women Billionaires 2022: फोर्ब्स हर साल भारत समेत पूरी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी करता है. भारत Forbes India’s 100 Richest List 2022 में इस साल गौतम अडानी को भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब मिला है. इसके साथ ही भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में कई महिला बिजनेस वुमन का नाम भी शामिल है. जिंदल ग्रुप के चेयरपर्सन सावित्री जिंगल भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में इस लिस्ट में टॉप किया है. वहीं सावित्री जिंदल के नेटवर्थ की बात करें तो वह कुल 16.4 बिलियन डॉलर की मालकिन हैं.
आपको बता दें कि India Global Rich List 2022 में भारत की कुल 9 महिलाओं के नाम शामिल हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक देशभर में 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 800 बिलियन डॉलर के आसपास है. गौतम अडानी देश के सबसे अमीर शख्स हैं. आइए आपको बताते हैं भारत की टॉप 9 सबसे अमीर महिलाएं कौन हैं-
1. सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल एक सफल बिजनेस वुमन के साथ ही राजनीति में भी एक्टिव हैं. वह ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं और कुल मिलाकर 16.4 बिलियन डॉलर यानी 16 अरब 40 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. इनकी कंपनी मेटल और माइनिंग के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करती है.
2. विनोद राय गुप्ता
विनोद राय गुप्ता Havells India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता की मां हैं जिनका नाम भारत की अमीर महिलाओं की लिस्ट में आता है. उनके कुल नेटवर्थ की बात करें तो वह 6.3 बिलियन डॉलर की मालकिन हैं. Havells India इलेक्ट्रॉनिक संबंधित काम जैसे फैन्स, फ्रीज, स्वीच आदि जैसी कई चीजें बनाती है.
3. रेखा झुनझुनवाला
रेखा झुनझुनवाला देश के दिग्गज कारोबारी और शेयर मार्केट के बिल बुल कहे जाने वाले निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. उन्हें भी साल 2022 की फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में जगह मिली है. वह भारत की 30वीं सबसे अमीर शख्स हैं और कुल कुल नेटवर्थ 5.9 बिलियन डॉलर की है.
4. फाल्गुनी नायर
लाइफस्टाइल और ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी नायका की सीईओ फाल्गुनी नायर का नाम भी भारत की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कुल वेल्थ 4.08 बिलियन डॉलर की है.
5. लीना तिवारी
लीना तिवारी USV प्राइवेट लिमिटेड की मालकिन हैं यह कंपनी फार्मा और बायोटेक की फील्ड में काम करती है. लीना तिवारी का नाम भी भारत के 2022 की फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में आया है.
6. दिव्या गोकुलनाथ
दिव्या गोकुलनाथ का नाम भी भारत के दिग्गज टेक कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं. इन्होंने साल 2011 में BYJU कंपनी की स्थापना की थी. उनकी नेटवर्थ फिलहाल 3.6 बिलियन डॉलर की है.
7. मल्लिका श्रीनिवासन
मल्लिका श्रीनिवासन ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की सीईओ हैं.यह कंपनी कृषि संबंधित उपकर्षों की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी की स्थापना साल 1960 में चेन्नई में हुई थी. इनका नाम भी भारत भारत के 2022 की फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में शामिल है. इनकी कुल नेटवर्थ 3.4 बिलियन डॉलर का है.
8. किरण मजूमदार-शॉ
किरण मजूमदार-शॉ Biocon Limited and Biocon Biologics Limited कंपनी के फाउंडर है. यह कंपनी बायोटेक की फील्ड में काम करती है. किरण मजूमदार-शॉ की कुल नेट वर्थ की बात करें तो यह 2.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
9. अनु आगा
अनु आगा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. Thermax कंपनी जो कि पर्यावरण और एनर्जी सेक्टर में काम करता है वह इस कंपनी की साल 1996 से 2004 तक मालकिन रही हैं.
ये भी पढ़ें-