Forbes List: फोर्ब्स की 200 ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट जारी, इन 6 भारतीयों ने बनाई जगह
Forbes List: फोर्ब्स इंडिया ने सेलेक्ट-200 लिस्ट जारी की है. छह भारतीय कंपनियों ने 200 ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. देखें कंपनियों के नाम और किस क्षेत्र में करती हैं काम.
Forbes India: दुनियाभर के हजारों नामांकन में से ग्लोबल लेवल पर चुनिंदा 200 स्टार्टअप चुने गए हैं. वहीं इनमें से छह भारतीय कंपनियों ने 200 ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इन सभी कंपनियां मलयालियों ने शुरू किया है. इन छह स्टार्टअप कंपनी में से दो का मुख्यालय यानी हेडक्वाटर केरल है. यह सूची फोर्ब्स इंडिया और डी-ग्लोबलिस्ट दोनों ने मिलकर संयुक्त रूप से तैयार की है.
फ्लेक्सीक्लाउड (FlexiCloud) और ईड डिमेंशिया (Easedementia) केरल के दो स्टार्टअप हैं. फ्लेक्सीक्लाउड के को-फाउंडर अनुजा बशीर (Anooja Basheer) और विनोद चाको (Vinod Chacko) हैं. वहीं ईड डिमेंशिया के को-फाउंडर जॉली जोस पेनाडाथ (Jolly Jose Painadath), अमृता पी वर्गीस (Amrutha P Varghese) और पी जे सिजो (P J Sijo) हैं.
फ्लेक्सीक्लाउड, स्टार्टअप्स और छोटे कारोबार को दुनिया भर में अग्रणी क्लाउड समाधानों तक पहुंचने के लिए एक मंच देता है. वहीं ईज़ डिमेंशिया मेमोरी क्लीनिक और एजिंग सेंटर के ऑफर के जरिए डिमेंशिया प्रभावित लोगों और इसके विकसित होने के जोखिम वाले लोगों की मदद करने करता है.
सूची में एक और स्टार्टअप शुमार है जिसका नाम माइक्रोग्राफियो (MicroGrafeo) है. इसके को-फाउंडर रांझू नायर, मोहन मैथ्यू, संतोष महालिंगम और श्याम कुमार है. इन्होंने कोयंबटूर के रहने वाले जयशंकर सीतारामन के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की. माइक्रोग्राफियो ने दक्षिण भारत के कई शहरों में मॉर्डन प्राइवेट ऑफिस स्पेस बनाया है और यह इस क्षेत्र में माहिर है.
लिस्ट में शामिल अन्य मलयाली नेतृत्व वाली कंपनियां
राहुल शशि (Rahul Sasi) की कंपनी क्लाउडएसईके (CloudSEK). यह साइबर सिक्योरिटी के लिए काम करता है. फ्यूचरिक टेक्नोलॉजीज (Futuric Technologies) की शुरुआत जिनु जोघी (Jinu Joghi) और थॉमस थॉमस (Thomas Thomas) ने मिलकर किया है. यह डिजिटल साइनेज समाधान विकसित करता है. अभिषेक मोहन द्वारा बनाई गई हेम्पस्ट्रीट (HempStreet). ये पेन रिलीफ सॉल्यूशन बनाता है. ये सभी कंपनियां मलयाली लोगों के इनोवेश और कारोबार में रुचि को वैश्विक मंच पर लेकर आई.
ये भी पढ़ें: Credit Score: नहीं अटकेगा लोन, बस मेंटेन रखना होगा अपना क्रेडिट स्कोर; जानें कैसे होता है कैलकुलेट