Forbes Real-Time Billionaire List: रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने अडानी समूह ( Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी ( Gautam Adani) को पीछे छोड़ एक बार फिर एशिया ( Asia) और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के शेयर में आई जबरदस्त तेजी के चलते मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने गौतम अडानी ( Gautam Adani) को पीछे छोड़ दिया है.
मुकेश अंबानी की संपत्ति 104.3 अरब डॉलर
फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनायर लिस्ट (Forbes Real-Time Billionaire List) के मुताबिक मुकेश अंबानी अपनी संपत्ति में 6.21 फीसदी यानि 6.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के चलते छठे स्थान पर है और उनका खुल नेटवर्थ 104.3 अरब डॉलर है. जबकि इस सूची के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति में 0.66 फीसदी का उछाल आया है और 99.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर हैं.
रिलायंस के शेयर में उछाल
दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बीते कुछ दिनों से शानदार तेजी देखी जा रही है. दो हफ्ते में शेयर 14 फीसदी चढ़ चुका है. यही वजह है कि गौतम अडानी को पीचे छोड़ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. दरअसल अडानी समूह के शेयरों में शानदार तेजी के चलते गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था. वहीं 233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें