World Youngest Billionaires: हम आमतौर पर यही सोचते हैं कि कोई इंसान खूब मेहनत कर जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर आकर अमीर बनता है, तो किसी को दौलत विरासत में मिलती है. आज हम आपको दुनियाभर में सबसे कम उम्र में अरबपति बने लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भले ही शोहरत परिवार से मिली है, लेकिन इसे बनाए रखने में इन्होंने अपनी भी सूझबूझ दिखाई है. फोर्ब्स ने इनकी एक लिस्ट बनाई है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ (Clemente Del Vecchio)
क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ दुनिया का सबसे युवा अरबपति है, जिसकी किस्मत 19 साल की ही उम्र में चमक गई. उनके पिता लियोनार्डो डेल वेक्चिओ दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर कंपनी एस्सिलोरलक्सोटिका के चेयरमैन रह चुके हैं. पिता के निधन के बाद उन्हें लक्ज़मबर्ग स्थित होल्डिंग कंपनी डेल्फ़िन में 12 फीसदी हिस्सेदारी मिली. डेल्फ़िन के पोर्टफोलियो में एस्सिलोरलक्सोटिका होल्डिंग्स, बीमा कंपनी जनरली के शेयर, मेडियोबांका और यूनीक्रेडिट जैसे बैंक और रियल एस्टेट डेवलपर कॉन्विवियो शामिल हैं. साइंस और टेक्नोलॉजी में गहरी रूचि रखने वाले डेल्फ़िन को दौलत विरासत में मिली है और अब उनकी गिनती मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसे अमीर आदमियों में होती है. डेल्फ़िन इटली के मिलान के रहने वाले हैं. इनकी कुल संपत्ति 5.2 बिलियन डॉलर है.
लिविया वोइगट (Livia Voigt)
फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 (Forbes Billionaire List) की लिस्ट में 19 साल की ब्राजीलियाई स्टूडेंट लिविया वोइगट भी शामिल हैं. यंगेस्ट बिलियनर का ताज हासिल करने वाली लिविया ब्राजील में इलेक्ट्रिक मोटर बनाने वाली कंपनी WEG में बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं. उनके दादा वर्नर रिकार्डो वोइग ने एगॉन जोआओ दा सिल्वा और गेराल्डो वर्निंगहॉस जैसे अरबपतियों के साथ मिलकर इस कंपनी को शुरू किया था. यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसकी फैक्ट्री दुनिया में दस से ज्यादा देशों में है. लिविया की कुल संपत्ति इस वक्त 1.1 बिलियन डॉलर है. लिविया अभी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती हैं. इनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है.
किम जंग-यूं (Kim Jung-youn)
किम जंग-यूं और उनकी बड़ी बहन जंग-मिन NXC में सबसे बड़े शेयरधारक हैं, जो एक टॉप कोरियन गेमिंग कंपनी है. उनके पिता किम जंग-जू ने 1994 में नेक्सन की स्थापना की थी और 2022 में 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. किम जंग-यूं को भी यह दौलत विरासत में मिली. इनकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर है.
केविन डेविड लेहमैन (Kevin David Lehmann)
जर्मनी के केविन डेविड लेहमैन दुनिया के चौथे सबसे युवा अरबपति हैं. जर्मन ड्रगस्टोर चेन डीएम (ड्रोगेरी मार्कट) में 50 फीसदी मालिकाना हक रखते हैं, जिसकी सालाना रेवेन्यू लगभग 14 बिलियन डॉलर है. 1973 में गोएट्ज़ वर्नर ने इसका पहला स्टोर शुरू किया था और आज इसकी उपस्थिति देश के 3,700 लोकेशंस पर है. 1974 में केविन डेविड के पिता गुएंथर ने कंपनी में इंवेस्ट किया था. 2017 में उन्होंने कंपनी का 50 फीसदी मालिकाना हक अपने बेटे को हस्तांतरित कर दिया. इनकी कुल संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर है.
किम जंग-मिन (Kim Jung-min)
किम जंग-यूं की बड़ी बहन किम जंग-मिन वर्ल्ड्स टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. दोनों बहनों के पास ऑनलाइन गेमिंग कंपनी NXC की 31 फीसदी हिस्सेदारी है. इनकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर है.
लुका डेल वेचियो (Luca Del Vecchio)
दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों में 5वें नबर पर लुका डेल वेचियो हैं. वह दुनिया की सबसे बड़ी चश्मा कंपनी एस्सिलोरलक्सोटिका के चेयरमैन रह चुके लियोनार्डो डेल वेक्चिओ के छह बच्चों में से एक हैं. पिता के निधन के बाद भाई क्लेमेंटे की तरह उन्हें भी लक्ज़मबर्ग स्थित होल्डिंग कंपनी डेल्फ़िन में 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी विरासत में मिली. चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर होने के नाते लुका कंपनी के कई मामलों में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं. इनकी कुल संपत्ति 5.2 बिलियन डॉलर है.
रेमी डसॉल्ट (Remi Dassault)
रेमी डसॉल्ट के परदादा ने फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन को शुरू किया था, जिसने फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान लड़ाकू विमानों का निर्माण किया था. रेमी के पिता ओलिवियर डसॉल्ट की साल 2021 में एक हेलीकॉल्पर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. फ्रांस की नेशनल असेंबली में भी एक प्रभावशाली नेता थे. डसॉल्ट फैमिली के पास कई वाइनयार्ड, एक एयरोनॉटिक कंपनी और एक लोकल न्यूजपेपर ले फिगारो है. इनकी कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर है.
ज़हान मिस्त्री (Zahan Mistry)
ज़हान मिस्त्री टाटा संस के चेयरमैन रह चुके साइरस मिस्त्री के बेटे हैं. 2022 में एक कार एक्सीडैंट में पिता को खोने के बाद उन्हें कंपनी में 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली. ज़हान कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काफी एक्टिव हैं. शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप में भी उनका 24 प्रतिशत मालिकाना हक है. शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप 850 मिलियन डॉलर हासिल करने के मकसद से कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग क्षेत्र की अपनी प्रमुख कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की शेयर मार्केट में लिस्टिंग करने का इरादा रखता है. इनकी कुल संपत्ति 4.9 बिलियन डॉलर है.
डोरा वोइगट डी असिस (Dora Voigt de Assis)
लिविया वोइगट की बड़ी बहन डोरा वोइगट डी असिस भी WEG के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं. डोरा ने 2020 में आर्किटेक्चर कॉलेज से ग्रेजुएशन की अपनी पढ़ाई पूरी की. इनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है.
फिरोज मिस्त्री (Firoz Mistry)
जहान मिस्त्री के बड़े भाई फिरोज मिस्त्री फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. टाटा संस में उनकी 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप में भी उनकी 25 फीसदी हिस्सेदारी है. इनकी कुल संपत्ति 4.9 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: गूगल में फिर मचा हंगामा, सुंदर पिचाई के एक बयान ने मचा दिया कंपनी में तहलका