Ford India: वापस आ रही फोर्ड! खोलेगी अपना चेन्नई प्लांट और देगी हजारों जॉब
Ford Motor Company: फोर्ड मोटर कंपनी के बड़े अधिकारियों ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से अमेरिका में मुलाकात की थी. अब कंपनी ने लेटर ऑफ इंटेंट पर साइन भी कर दिए हैं.
Ford Motor Company: अमेरिका की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor Company) ने लगातार गिरती सेल की वजह से भारत से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया था. हालांकि, उसकी ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और एंडेवर (Ford Endeavour) जैसी कारों को भारत में बहुत पसंद किया जाता था. अब वह नए सिरे से भारत में एंट्री करने को तैयार है. कंपनी अपने चेन्नई प्लांट को दोबारा से शुरू करने की तैयारी में है. इसके जरिए हजारों जॉब भी पैदा किए जाएंगे. हालांकि, फोर्ड इंडियन मार्केट में सीधी एंट्री नहीं करेगी. चेन्नई प्लांट को वह थर्ड पार्टी के जरिए चलाएगी. यहां हर साल लगभग 2 लाख गाड़ियां और 3.40 लाख इंजन बनाए जाएंगे.
यहां बनेंगी फोर्ड की गाड़ियां और की जाएंगी एक्सपोर्ट
फोर्ड मोटर कंपनी ने साल 2021 में भारत से विदाई ले ली थी. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में फिर से एंट्री लेने वाली है. अमेरिकन कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पर साइन भी कर दिए हैं. कंपनी ने दोबारा से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का वादा किया है. यहां बनने वाले गाड़ियां वो एक्सपोर्ट किया करेंगे. कंपनी का मानना है कि भारत में बिक्री की बजाय उसे एक्सपोर्ट करने से ज्यादा मुनाफा हो सकता है.
फोर्ड इंडिया चेन्नई प्लांट से 37 देशों में भेजती थी कारें
फोर्ड का यह इंडिया प्लांट चेन्नई से 50 किमी दूर मराइमलाई इलाके में स्थित है. यहां साल 2022 में प्रोडक्शन बंद हो गया था. यह प्लांट करीब 350 एकड़ में फैला है. पहले भी कंपनी यहां बने वाहन 37 देशों में एक्सपोर्ट करती थी. कंपनी के बड़े अधिकारियों ने हाल ही में अमेरिका में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) से मुलाकात की थी. हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि कंपनी कौन-कौन सी गाड़ियां भारतीय बाजार में उतारने वाली है.
कुछ ऐसी रही फोर्ड की इंडिया में यात्रा
- 1926: फोर्ड ने पहली बार भारत में कदम रखा. इसके लिए फोर्ड कनाडा ने एक सब्सिडियरी बनाई थी.
- 1953: इंपोर्ट पर नियम बदलने की वजह से फोर्ड इंडिया को लिक्विडेट कर दिया गया.
- 1995: फोर्ड ने महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के साथ ज्वॉइंट वेंचर में भारत में अपने कारोबार की फिर से शुरुआत की. इसे महिंद्रा फोर्ड इंडिया (Mahindra Ford India) का नाम दिया गया.
- 1996: फोर्ड की पहली गाड़ी एस्कॉर्ट सेडान (Ford Escort) लॉन्च हुई.
- 1998: फोर्ड ने ज्वॉइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 72 फीसदी कर दी और इसे फोर्ड इंडिया (Ford India) का नाम दिया.
- 2003: फोर्ड एंडेवर कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली पहली एसयूवी बनी. इसे फोर्ड रेंजर (Ford Ranger) पिकअप पर बनाया गया था.
- 2010: कंपनी ने फोर्ड फिगो (Ford Figo) को मार्केट में उतारा. इस छोटी कार ने कंपनी की सेल को पंख लगा दिए.
- 2013: फोर्ड ने कॉम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट को लॉन्च किया. इसे भी कंपनी का गेम चेंजर प्रोडक्ट माना जाता है.
- 2019: फोर्ड ने एक बार फिर से महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ज्वॉइंट वेंचर बनाया. लागत कम करने के लिए टेक्नोलॉजी और रिसोर्स शेयर किए गए.
- 2020: फोर्ड और महिंद्रा का ज्वॉइंट वेंचर फिर से टूट गया. इसके बाद कंपनी को अपनी सेल बढ़ाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- 2021: फोर्ड ने भारत से अपने कारोबार को समेटने का ऐलान किया. इसके बाद गुजरात का साणंद प्लांट 2022 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) को बेच दिया गया. इसी साल चेन्नई प्लांट को भी बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें
Great Indian Festival या Big Billion Days, जानिए कहां मिलने वाले हैं आपको बेस्ट ऑफर