Layoffs in 2023: बड़ी छंटनी की तैयारी में फोर्ड मोटर्स , एक साथ कई कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
ऑटो सेक्टर की कंपनी फोर्ड मोटर्स ने एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है. कंपनी हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है. ये छंटनी कई डिवीजन में होगी.
![Layoffs in 2023: बड़ी छंटनी की तैयारी में फोर्ड मोटर्स , एक साथ कई कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी Ford Motors preparing for big retrenchment many employees can be fire simultaneously Layoffs in 2023: बड़ी छंटनी की तैयारी में फोर्ड मोटर्स , एक साथ कई कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/67781bbe0af5cba24093337ff51ad32d1687499103378666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ford Motors layoffs: ऑटो सेक्टर की कंपनी फोर्ड मोटर्स नए राउंड की छंटनी की तैयारी कर रही है. इस बार कंपनी अमेरिका में सैलरी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है. वाल्ट स्ट्रीट जनरल के रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. पिछले साल मार्च में कंपनी ने अपनी गैस से चलने वाली वाहन यूनिट में 3 बिलियन डॉलर तक की स्ट्रक्चर कास्ट कम करने की योजना का एलान किया था.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में फोर्ड ने कहा कि वह कुल 3,000 वेतनभोगी और अनुबंध नौकरियों में कटौती करेगा. ज्यादातर उत्तरी अमेरिका और भारत में कर्मचारियों की छंटनी होगी. ये छंटनी कई विभागों से किया जाएगा. रॉयटर्स के रिक्वेस्ट का फोर्ड ने तुरंत जवाब नहीं दिया है.
इन डिवीजन से निकाले जाएंगे कर्मचारी
WSJ की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए राउंड की छंटनी डेट्रॉइट ऑटोमेकर के गैस, इलेक्ट्रिक-वाहन और सॉफ्टवेयर डिवीजनों के कर्मचारियों की हो सकती है. हालांकि अभी कितने कर्मचारियों को निकाला जाएगा इसे लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
क्यों लिया छंटनी का फैसला
अपने बिजनेस को सही तरीके से चलाने के लिए ने छंटनी की तैयारी की है. ऑटोमेकर का यह कदम उसके साथियों स्टेलंटिस एनवी (STLAM.MI) और जनरल मोटर्स (GM.N) के कहने के बाद आया है कि वे कर्मचारी बायआउट की पेशकश कर रहे है. यह पहली कंपनी नहीं है, जिसने छंटनी करने जा रही है. इससे पहले भी कई कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को निकाला जा चुका है.
इस साल कितने लोगों की गई नौकरी
ग्लोबल स्तर पर बहुत सी कंपनियों ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. लाखों कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर 739 टेक कंपनियों ने 210269 तक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसमें अमेजन, माइक्रोसाफ्ट से लेकर फेसबुक, ट्विटर जैसी कई कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Byju's को तगड़ा झटका, तीन बोर्ड मेंबर के इस्तीफे के बाद डेलॉयट ने छोड़ा ऑडिटर का पद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)